साहेबगंज : उधवा में भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने मनरेगा के जूनियर इंजीनियर नवनीत कुमार को तीन हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि एंटी करप्शन ब्यूरो ने भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए सक्रियता बढ़ा दी है.
गुमला : घूस लेते बिजली कर्मचारी को ACB ने किया गिरफ्तार
एंटी करप्शन ब्यरो ने 2011 में जहां 11 सरकरी कर्मियों को पकड़ा था. 2012 मैं 29, 2013 में 26, 2014 में 31, 2015 में 54 वहीं 2016 में 83 सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी थी..

