मूढ़ी खरीदकर लौट रहा था शिवा, बरारी गांव के पास दुर्घटना का शिकार प्रतिनिधि, बरहरवा. थाना क्षेत्र अंतर्गत बरहरवा-फरक्का एनएच-80 मुख्य पथ पर बरारी गांव में रविवार सुबह करीब 7 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ. तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से 10 वर्षीय बालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद पूरे इलाके में चीख-पुकार मच गयी और आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे तथा स्पीड ब्रेकर की मांग को लेकर करीब तीन घंटे तक बरहरवा-फरक्का मुख्य पथ जाम कर दिया. इससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. वहीं, हादसे के बाद चालक और उप चालक दोनों वाहन छोड़कर फरार हो गये. मृतक की पहचान बरारी निवासी शिवा सरदार के पुत्र रंजीत सरदार उर्फ रोनो के रूप में हुई. रंजीत परिवार का इकलौता पुत्र था. उनके पिता मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. बेटे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ट्रेलर की चपेट में आने से कुचल गया था किशोर का सिर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रंजीत अपनी साइकिल से बरारी दुर्गा मंदिर के समीप स्थित मुढ़ी मिल गया था. वहां से मुढ़ी लेकर घर लौटते समय 18 चक्का ट्रेलर (जेएच 04 एडी 2048) ने उसे टक्कर मार दी. ट्रेलर की चपेट में आने से उसका सिर कुचल गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही बरहरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह और कार्यकारी बीस सूत्री अध्यक्ष अशोक कुमार दास पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. इस दौरान प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को निर्धारित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया गया. साथ ही स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग को संबंधित विभाग तक पहुंचाने की बात कही गयी. मौके पर एएसआई रंजय यादव, राजनाथ साह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे. तेज रफ्तार वाहनों से अक्सर होती हैं घटनाएं ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की बदहाली और स्पीड ब्रेकर की कमी के कारण इस मार्ग पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं. लालमाटी से बरारी तक कई मस्जिदें हैं, जहां बच्चों और आम लोगों का आवागमन रहता है. इसके बावजूद यहां एक भी स्पीड ब्रेकर नहीं है. वाहनों की तेज रफ्तार ही हादसों का मुख्य कारण है. ग्रामीणों ने प्रशासन से तुरंत स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है. क्या कहते हैं थाना प्रभारी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये राजमहल भेज दिया गया है. घटना में शामिल ट्रेलर को जब्त कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सुमित कुमार सिंह, थाना प्रभारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

