27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : आपका नेतृत्व लोगों का जीवन बदल सकता है : आर्चबिशप

एसडीसी सभागार में प्रचारकों के लिए आयोजित सेमिनार में शुक्रवार को आर्चबिशप विसेंट आईंद ने संबोधित किया.

रांची. एसडीसी सभागार में प्रचारकों के लिए आयोजित सेमिनार में शुक्रवार को आर्चबिशप विसेंट आईंद ने संबोधित किया. यह सेमिनार जुबिली वर्ष और आध्यात्मिक नवीनीकरण पर आधारित था. आर्चबिशप ने प्रचारकों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि अपने को छोटा मत मानिये. आपका नेतृत्व कई लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकता है. आर्चबिशप ने जुबिली वर्ष पर कहा कि वर्तमान समय में लोगों के जीवन में आशा घट रही है और वह भौतिकता की ओर बढ़ रहे हैं. आप आशा से भर गये, तो औरों को भी आशा दे पायेंगे. उन्होंने कहा कि आशा की इस तीर्थयात्रा में आपकी भागीदारी महत्वपूर्ण है.

विभिन्न

पेरिशों

से

बड़ी

संख्या में प्रचारक शामिल हुए

इससे पूर्व सेमिनार में मिस्सा हुई. इसकी अगुवाई संत मरिया महागिरजाघर के पल्ली पुरोहित फादर आनंद डेविड ने की. इस दौरान उन्होंने प्रचारकों से ईश्वर को पहचानने की बात कही. फादर आनंद ने कहा कि ईश्वर ने विभिन्न घटनाओं के माध्यम से अपने को हमारे सामने प्रकट किया और हमें एक विशेष काम के लिए बुलाया. ईश्वर की इस बुलाहट को पहचानें और अपनी जिम्मेदारियों को निभायें. सेमिनार में विभिन्न पेरिशों से बड़ी संख्या में प्रचारक शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel