डकरा. आत्मा से परमात्मा को मिलने-मिलाने का एकमात्र रास्ता और साधन योग ही है. योग को अपने दैनिक जीवन में जगह देकर तन और मन दोनों को स्वस्थ बना सकते हैं. इस स्वास्थ्य का सकारात्मक असर परिवार और समाज पर पड़ता है.उक्त बातें सीसीएल के महाप्रबंधक वीके शुक्ला ने कही. वे शनिवार को डकरा वीआईपी क्लब में आयोजित सामूहिक योगा शिविर को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. योगा प्रशिक्षक गोपाल मिस्त्री विश्वकर्मा ने योग, संस्कृति और खान-पान विषय पर विस्तृत रूप से चर्चा की. यहां क्षेत्र के सभी सीसीएल अधिकारी, श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि, सीआईएसएफ के जवान एवं अन्य सामाजिक संगठन से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया. वहीं दूसरी ओर डकरा कॉलेज, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, रॉयल प्रोग्रेसिव स्कूल, झारखंड पब्लिक स्कूल, राज चिल्ड्रेन एकेडमी, गायत्री शक्तिपीठ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की डकरा शाखा में भी योग शिविर लगाकर लोगों ने सामूहिक रूप से योगा किया और विश्व योग दिवस पर चर्चा की. इसके पहले महाप्रबंधक वीके शुक्ला, दिनेश कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का उदघाटन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

