रांची. कुड़ुख लिटरेरी सोसाइटी ऑफ इंडिया, नयी दिल्ली एवं झारखंड चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को कार्यशाला का आयोजन हुआ. रांची के एचआरडीसी में आयोजित इस शोध कार्यशाला में कुड़ुख भाषा, साहित्य और संस्कृति से संबंधित शोध लेख प्रस्तुत किये गये. यह आयोजन सोसाइटी के केंद्रीय समिति सचिव नबोर एक्का की अध्यक्षता में हुआ. जिसमें विभिन्न काॅलेजों के शिक्षक, शोधार्थी एवं विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. शिक्षक ग्रुप से डॉ बंदे खलखो प्रथम व शोधार्थी ग्रुप से प्रथम स्थान जगदीश उरांव को मिला. शोधार्थियों में द्वितीय सुखराम उरांव व तृतीय मंजू कुमारी रहे. विद्यार्थी ग्रुप से प्रथम महावीर उरांव, द्वितीय करमा उरांव, तृतीय स्थान चिंतामनी उरांव को मिला. कार्यशाला में डॉ शिशिर खाखा, ब्रिडी लकड़ा, जोसेबियुस एक्का, प्रो धीरज उरांव, सुखराम उरांव, प्रो ब्लासियुस पन्ना, डॉ कीर्ति मिंज, कृष्णा उरांव, जगदीश उरांव, प्रो सुषमा मिंज, प्रो हेमंत टोप्पो, प्रो अरुण अमित तिग्गा सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

