10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संडे ड्यूटी व पीएचडी की मांग को लेकर सामूहिक अवकाश रहे कामगार

कामगार संडे ड्यूटी एवं पीएचडी (पेड हॉलिडे) की मांग को लेकर रविवार को सामूहिक अवकाश पर रहे.

खलारी. एनके एरिया की पुरनाडीह परियोजना के सभी कामगार संडे ड्यूटी एवं पीएचडी (पेड हॉलिडे) की मांग को लेकर रविवार को सामूहिक अवकाश पर रहे. सभी कामगार सुबह छह बजे से ही परियोजना कार्यालय गेट पर एकत्रित हो गये. इस दौरान प्रथम पाली, जनरल शिफ्ट व ऑफिस क्लर्कों ने नारेबाजी कर आंदोलन को तेज किया. अवकाश पर सभी कामगारो से वार्ता के लिए करीब आठ बजे परियोजना पदाधिकारी उनके के बीच पहुंचे और काम चालू करने के साथ-साथ अति आवश्यक ड्यूटी पर जाने का आग्रह किया, किंतु सभी ने इंकार कर दिया. यहां तक कि जिन कामगारों को संडे मिला था, वे भी आंदोलन में शामिल हो गये. साथ ही सामूहिक अवकाश के बाद कामगारों ने रणनीति बनायी और निर्णय लिया कि 28 सितंबर से पुरनाडीह परियोजना के सभी कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. साथ ही तीन अक्टूबर से पूरा एनके एरिया को बंद करने पर सहमति बनायी.कामगारों ने कहा कि फिलहाल यूनियन और अन्य परियोजना कर्मियों का सहयोग नहीं मिल रहा है, जबकि केडीएच रोहिणी और डकरा परियोजना कामगारों को पहले से संडे-पीएचडी मिल रहा है, जिसमें पुरनाडीह के कामगारों की अहम भूमिका रही है. वहीं कामगारों ने चेताया कि अगर इस आंदोलन में साथ नहीं मिला, तो आने वाले समय में सभी का संडे-पीएचडी बंद हो सकता है. इससे पूर्व शनिवार को पुरनाडीह कैंटीन में परियोजना पदाधिकारी और कामगारों की बैठक हुई थी. परियोजना पदाधिकारी ने केवल 15 कर्मियों को ही संडे देने का प्रस्ताव रखा था और रविवार को काम चालू करने की बात कही थी. लेकिन कामगारों ने सामूहिक रूप से इसका विरोध करते हुए स्पष्ट कहा कि सभी को पूर्ण रूप से संडे-पीएचडी देना होगा, अन्यथा उनका आंदोलन जारी रहेगा. रविवार को सामूहिक अवकाश और गेट मीटिंग में परियोजना के महिला-पुरुष कामगार शामिल हुए.

पुरनाडीह परियोजना के कामगार 28 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे

तीन अक्टूबर से पूरा एनके एरिया को बंद कराने का लिया गया निर्णय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel