रांची. लोअर बाजार थाना की पुलिस ने सदर अस्पताल परिसर से नवजात के अपहरण के प्रयास मामले में गिरफ्तार 50 वर्षीय सुल्ताना खातून (पति रफीक खान) को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. वह कांटाटोली कुरैशी मोहल्ला सुल्तान लेन की रहने वाली है. मिली जानकारी के अनुसार सुल्ताना खातून पूर्व में सहिया का काम करती थी, लेकिन उसे इस काम से दो वर्ष पूर्व हटा दिया गया था. सहिया का काम करने की वजह से वह अस्पताल के बारे में पहले से जानती थी. उसने पूछताछ में बताया है कि वह नवजात को नर्स के कहने पर अल्ट्रासाउंड करने के लिए ले जा रही थी. हालांकि पुलिस को जांच के दौरान इस बात की आशंका है कि वह नवजात को बेचने के लिए ले जा रही थी, क्योंकि उसके पहले से बाल-बच्चे हैं. मामले में आरोपी महिला के खिलाफ नवजात की मां बुढ़मू थाना क्षेत्र के हेसलपीढ़ी निवासी निरसी देवी ने केस दर्ज कराया है. निरसी देवी ने दर्ज केस में बताया है कि उसने सदर अस्पताल में शिशु को 17 मई की सुबह करीब 7.45 बजे जन्म दिया था. इसके बाद चिकित्सकों के निर्देश पर शिशु की देखरेख कर रही थी. उसी दिन शाम करीब सात बजे एक महिला उसके बेड के पास पहुंची और कहा कि आपका पति शराब पीकर बाहर गिरा हुआ है. उसकी बात सुनकर अपने शिशु को लेकर धीरे-धीरे बाहर निकली और अपने पति की तलाश में एक ऑटो में उक्त महिला के साथ बैठकर पति को खोजने लगी. कुछ दूर जाने पर वह महिला गोद से बच्चे को छीन ली और 10 हजार रुपये देने लगी. जब पैसा लेने से इंकार किया, तो महिला हंगामा कर ऑटो से उतरकर भाग निकली. निरसी देवी के अनुसार इसके बाद वह नवजात को लेकर अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी अस्पतालकर्मी और अपने परिजनों को दी. लेकिन घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गयी. शिकायतकर्ता महिला के अनुसार 19 मई को आरोपी महिला फिर से अस्पताल परिसर में दिखी. जिसके बाद उसे अस्पताल कर्मियों और परिजनों के सहयोग से पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है