रांची. ग्रामीण कार्य विभाग व विशेष प्रमंडल के अधिकतर कार्यपालक अभियंताओं को अब तक चेक अथॉरिटी नहीं मिली है. इस कारण वे राशि की निकासी नहीं कर पा रहे हैं. अथॉरिटी मिलने पर ही उनके माध्यम से राशि की निकासी हो सकेगी. ऐसे में प्रमंडलों में कामकाज नहीं हो पा रहा है. योजनाओं के लिए राशि भी नहीं मिल पा रही है. जानकारी के मुताबिक ग्रामीण कार्य विभाग ने पूर्व में ही सारे प्रमंडलों को राशि का आवंटन कर दिया है. मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, मुख्यमंत्री सड़क सुदृढ़ीकरण योजना व मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के लिए पैसे दे दिये गये हैं. इस राशि से सड़कों व पुलों का काम करना है. पर, चालू वित्तीय वर्ष के एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी कई प्रमंडलों में राशि की निकासी नहीं हो पा रही है. इंजीनियरों ने बताया कि अभी तक बहुत कम कार्यपालक अभियंताओं को चेक अथॉरिटी मिली है. इससे कई जगहों पर राशि की निकासी नहीं हो सकी है. पहले ही राशि की थी कमी प्रमंडलों में पहले से ही राशि की बड़ी कमी थी. राशि के अभाव में कई जगहों पर काम रुक गया है. वहीं ठेकेदारों का बड़ा बकाया भी हो गया है. मापी पुस्तिका के मुताबिक उन्हें राशि भी नहीं मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

