रोहित कुमार, मैक्लुस्कीगंज.
मैक्लुस्कीगंज में ठंड के शुरू होते ही पर्यटकों का आना शुरू हो गया है. वहीं शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव सुनिश्चित होने के बाद एक बार फिर से पश्चिम बंगाल से पर्यटकों के आने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है. हाल ही में बंगाल से एक बंगाली परिवार पतरातू डैम, बुढ़मू के तिरू फॉल आदि जगहों का भ्रमण करते हुए मैक्लुस्कीगंज पहुंचे और डेगाडेगी नदी, चट्टीनदी, ऐतिहासिक बंगलो सहित वॉच टॉवर से सूर्योदय व सूर्यास्त के रमणीक दृश्य का आनंद लिया. वहीं अभी हाल ही में सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी पत्नी कल्पना सोरेन संग नकटा पहाड़ का अवलोकन किया था. तत्पश्चात पर्यटन मंत्री श्री सुदीव्य कुमार सोनू भी मैक्लुस्कीगंज पहुंचे और पर्यटन को बढ़ावा के मद्देनजर संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इस तरह बीते वर्ष में सुर्खियों में रहा मैक्लुस्कीगंज. उधर पश्चिम बंगाल से पर्यटकों के आने से मैक्लुस्कीगंज के गेस्ट हाउस संचालक, होटल, रेस्टॉरेंट, ऑटो, टैक्सी सहित पर्यटन से जुड़े लोगों में हर्ष का माहौल है. मैक्लुस्कीगंज में बढ़ती ठंड, क्रिसमस त्योहार आकर्षण का केंद्र होता है. जिसके मद्देनजर दिसंबर माह में बड़े पैमाने पर पर्यटकों के आने की उम्मीद है. इस बाबत क्षेत्र में संचालित राजा गेस्ट हाउस, गॉर्डन गेस्ट हाउस, गुलमोहर गेस्ट हाउस, अमायरा, राणा कंट्री कॉटेज सहित अन्य पिकनिक स्पॉट मैक्लुस्कीगंज घूमने आनेवालों के स्वागत के लिए सजधज कर तैयार हैं.सैलानियों का स्वागत में सजधज कर तैयार गेस्ट हाउस, बंग्लों व अन्य पिकनिक स्पॉट
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

