7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : रांची से जयपुर के लिए रोजाना ट्रेन और सीधी फ्लाइट शुरू करायेंगे : भजनलाल शर्मा

राइजिंग राजस्थान प्रवासी एंड इंडस्ट्रियल मीट कार्यक्रम में शामिल हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा. जयपुर में होने वाले राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम का न्योता प्रवासी राजस्थानियों को दिया.

रांची. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि रांची से जयपुर के लिए रोजाना ट्रेन व सीधी फ्लाइट सेवा शुरू करायेंगे. उन्होंने कहा कि रेल मंत्री अश्चिनी वैष्णव ने झारखंड में चुनाव की घोषणा के पूर्व ही रांची-जयपुर ट्रेन शुरू करने का आश्वासन दिया है. श्री शर्मा रांची में राइजिंग राजस्थान प्रवासी एंड इंडस्ट्रियल मीट कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

इस दौरान उन्होंने नौ से 11 दिसंबर तक जयपुर में होने वाले राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम का न्योता प्रवासी राजस्थानियों को दिया. उनसे राजस्थान में निवेश करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि देश का ऐसा कोई राज्य नहीं, जहां बड़ी संख्या में मारवाड़ी नहीं हैं. भले ही हर मारवाड़ी अपनी जन्मभूमि में नहीं रहता, लेकिन अपनी कर्म भूमि में रहते हुए भी राजस्थान के लिए कुछ करने की इच्छा उन सभी के मन में होती है. मौके पर पूर्व सांसद अजय मारू, महेश पोद्दार, विधायक समरी लाल, रांची के पूर्व डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, धनबाद के मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, शिव कुमार लाखोटिया व राजस्थान फाउंडेशन की आयुक्त मनीषा अरोड़ा ने भी अपने विचार रखे. इस अवसर पर जयप्रकाश शर्मा, निरंजन शर्मा, अजय दाहिया, विष्णु नारनोलिया, प्रेम मित्तल, सुरेश अग्रवाल, संदीप राजगढ़िया, मुकेश काबरा, महेंद्र जैन, रामचंद्र चोटियो, अमरचंद बेगानी, प्रदीप नारसरिया, अरुण जोशी, श्याम सुंदर शर्मा, अनुराग शर्मा, रवि शर्मा आदि उपस्थित थे.

अपनी संपत्ति की रजिस्ट्री करायें, सरकार ध्यान रखेगी

श्री शर्मा ने कहा कि देश-विदेश में कहीं भी बसे राजस्थानी अपने राज्य की संपत्ति की रजिस्ट्री करायें. उसका ध्यान राजस्थान सरकार रखेगी. राजस्थान के लोगों के लिए हर राज्य में राजस्थान भवन बनाया जायेगा. इसके लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र भी लिखा गया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में अपार संभावनाएं हैं. वहां जमीन, खनिज, पर्यटन और मंदिर हैं. राजस्थान सरकार 300 करोड़ रुपये खर्च कर मंदिरों का जीर्णोद्धार कर रही है. 100 करोड़ रुपये से खाटू बाबा का मंदिर बना रही है. उन्होंने कहा कि निवेशकों को सुविधा मुहैया कराने के लिए राजस्थान सरकार प्रतिबद्ध है. ग्रीनफील्ड बना कर दूरी कम की जा रही है. पानी की जरूरत पूरी की जा रही है. इंडस्ट्रियल एरिया बनाये जा रहे हैं. कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए नये एयरपोर्ट बनाये जा रहे हैं.

अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं व्यापारी : संजय सेठ

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने कहा कि एक तरफ राजस्थान के मुख्यमंत्री झारखंड आकर व्यापारियों को आमंत्रित कर रहे हैं. लेकिन, दुर्भाग्य की बात है कि झारखंड के मुख्यमंत्री व्यापारी समाज को गाली दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि व्यापारी देश व राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं. कोरोना के बाद पहले ही महीने में व्यापारियों ने जीएसटी के रूप में 1.21 लाख करोड़ रुपये सरकार को दिये. उसके बाद से यह राशि लगातार बढ़ती गयी है. कोई भी सामाजिक-धार्मिक आयोजन व्यापारियों के योगदान के बिना संभव नहीं है. श्री सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश नये आयाम गढ़ रहा है. आज भारत 90 देशों को युद्ध की सामग्री सप्लाई कर रहा है. कुछ महीने में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनने की ओर अग्रसर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel