23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दूसरे राज्यों से वापस आने वाले मजदूरों को उनके गांव में ही देंगे रोजगार : CM हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि दूसरे राज्यों से जो आ रहे हैं, उन्हें गले लगायेंगे और स्वस्थ भी बनायेंगे. विभिन्न राज्यों में फंसे छात्रों और प्रवासी श्रमिकों को अब राज्य सरकार झारखंड वापस लायेगी. इस निमित्त तैयारी शुरू कर दी गयी है. सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह है, आप सुझाव दें ताकि फंसे लोगों को वापस लाया जा सके. सरकार ने इसके लिए नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया है. फंसे लोगों को पूरी सतर्कता से वापस लाना है साथ ही कोरोना संक्रमण को भी हराना है. हर हाल में सरकार फंसे मजदूरों को लायेगी और उन्हें अपने राज्य में ही रोजगार देगी.

मुख्यमंत्री ने कोल्हान और पलामू प्रमंडल के सांसदों और विधायकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की बात

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि दूसरे राज्यों से जो आ रहे हैं, उन्हें गले लगायेंगे और स्वस्थ भी बनायेंगे. विभिन्न राज्यों में फंसे छात्रों और प्रवासी श्रमिकों को अब राज्य सरकार झारखंड वापस लायेगी. इस निमित्त तैयारी शुरू कर दी गयी है. सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह है, आप सुझाव दें ताकि फंसे लोगों को वापस लाया जा सके. सरकार ने इसके लिए नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया है. फंसे लोगों को पूरी सतर्कता से वापस लाना है साथ ही कोरोना संक्रमण को भी हराना है. हर हाल में सरकार फंसे मजदूरों को लायेगी और उन्हें अपने राज्य में ही रोजगार देगी.

Also Read: दूसरे राज्यों में फंसे छात्रों और मजदूरों को वापस लाने के लिए 15 IAS अफसर नियुक्त, जानें किसे मिला किस राज्य का जिम्मा

मुख्यमंत्री आज कोल्हान और पलामू प्रमंडल के सांसदों और विधायकों से वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि उन्हें आश्वस्त करें. श्रमिक भाई अपना धैर्य बनाएं रखें. विभिन्न बड़े सामाजिक संस्थाओं की मदद से श्रमिक भाईयों तक सरकार पहुंच रही है. पूरे राज्य में कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों, पंचायतीराज व्यवस्था के प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों का कार्य सराहनीय है. हम कोरोना पर जीत जरूर दर्ज करेंगे.

श्रमिकों के लिए होगी रोजगार की व्यवस्था

मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न राज्यों से आ रहे श्रमिक भाईयों के लिए राज्य सरकार रोजगार की व्यवस्था का प्रयास करेगी. इसके लिए सरकार कार्य योजना तैयार कर रही है. जल्द कार्य योजना धरातल पर उतरेगी. सरकार मनरेगा पर नया गाइडलाइन लाने की तैयारी में जुटी है, ताकि अधिक रोजगार का सृजन हो सके. श्रमिकों को उनके गांव में ही रोजगार मिलेगा.

फसलों को नुकसान हुआ तो राहत भी देंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि मौसम की वजह से किसानों की फसलों का जो नुकसान हुआ है, उसके आंकलन का निदेश दिया गया है. आपदा प्रबंधन के तहत फसलों के नुकसान की भरपाई राज्य सरकार करेगी. जहां तक किसानों को लैम्पस के माध्यम से धान की राशि के भुगतान की बात है तो किसानों को भुगतान किया जा रहा है.

Also Read: राजधानी रांची में मिले 3 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज, झारखंड में संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 110
टीकाकरण न रुके, सभी को आनाज मिले

मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों ने आग्रह किया कि लॉकडाउन में टीकाकरण कार्य नहीं रुके. बच्चों का टीकाकरण होता रहे. हमें बच्चों एवं बुजुर्गों पर विशेष ध्यान देना है. सभी जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र के पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधियों को जागरूक करें ताकि राशन वितरण के समय वे ग्रामीणों के साथ उपस्थित रह सभी को आनाज मिले यह सुनिश्चित कर सकें. सभी को अनाज देना सरकार का दायित्व है.

संक्रमण रोकने में सामाजिक स्तंभ की बड़ी भूमिका होगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाहर से अपने गांव लौट रहे लोगों के लिए सामाजिक पुलिसिंग को सार्थक करना है. क्योंकि बाहर से आनेवाले लोगों में संक्रमण की संभावना हो सकती है, इससे घबराने की आवश्यकता नहीं. सरकार पूरी तरह से सचेत है. इस कार्य में सामाजिक स्तंभ की बड़ी भूमिका होगी. जनप्रतिनिधि अपने स्तर से बाहर से आनेवाले लोगों की पहचान कर प्रशासन को सूचित करें, जिससे संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके. सामाजिक व्यवस्था को जागृत करने की आवश्यकता है.

Also Read: ऑरेंज जोन में 21 दिनों तक नहीं मिले नये कोरोना पॉजिटिव तो उसे ग्रीन जोन में डाला जायेगा : झारखंड सरकार
क्या कहा कोल्हान और पलामू प्रमंडल के सांसदों एवं विधायकों ने…

जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय ने मुख्यमंत्री को बताया कि जमशेदपुर प्रशासन बेहतर कार्य कर रहा है. बाहर फंसे छात्रों और श्रमिकों को लाने हेतु केंद्र राज्य सरकार को अपना सहयोग दे. सभी मिलकर कार्य करेंगे तो बेहतर परिणाम सामने आयेगा. यह समय आलोचना का नहीं. युद्ध की स्थिति है. जहां कमी है उसे पूरा किया जाए. जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना संक्रमण के विरुद्ध बेहतर लड़ाई लड़ रही है. श्री महतो ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि सरकार राज्य के बाहर फंसे श्रमिकों को लाने का कार्य जल्द शुरू करें तो बेहतर होगा.

विधायक दशरथ गगराई ने कहा कि क्षेत्र में अभी तक एक भी संक्रमण का मामला नहीं आया है. सरायकेला खरसांवा में लॉक डाउन के दरम्यान सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ जरूरतमंदों को मिल रहा है. चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि राज्य का अंदर जो लोग फंसे हैं उन्हें अपने गृह जिला लाने की व्यवस्था होनी चाहिये. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे लोगों को आवागमन की इजाजत मिलेगी. यह व्यवस्था सिर्फ राज्य के अंदर लागू होगी.

बिश्रामपुर विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने मुख्यमंत्री ने आग्रह किया कि क्षेत्र के कई लोग राज्य से बाहर फंसे हैं. उन्हें वापस लाना बेहद जरूरी है. गढ़वा विधायक सह पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि राज्य में कहीं भी अगर खराब चापानल की शिकायत मिलती है तो उसे तीन दिन में ठीक करने का निदेश दिया गया है. ऐसा नहीं होने पर संबंधित अभियंता जिम्मेदार होंगे. श्री ठाकुर ने कहा कि गढ़वा में संक्रमण की रोकथाम हेतु सामाजिक दूरी व अन्य निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है. लातेहार विधायक बैजनाथ राम ने कहा कि विभिन्न राज्यों में इलाज कराने गये मरीजों को भी वापस लाना है. लातेहार में अच्छी स्थिति है. टीम भावना से कार्य हो रहा है.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel