10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीराम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन पर झारखंड हुआ राममय, घी के दीये जले, दीपों से लिखा जय श्रीराम

Ram Mandir Bhumi Pujan, 5 August Diwali, Jharkhand News: श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास होते ही पूरे देश के साथ झारखंड भी जश्न में डूब गया. पूरा प्रदेश राममय हो गया. मंदिरों से लेकर घरों तक घी के दीये जलाये गये. दीपों से जय श्रीराम लिखे गये. यहां तक कि कांग्रेस भवन में भी दीप जलाये गये. मिठाइयां बांटी गयी. आतिशबाजी हुई और भजन भी गाय गये.

रांची : श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास होते ही पूरे देश के साथ झारखंड भी जश्न में डूब गया. पूरा प्रदेश राममय हो गया. मंदिरों से लेकर घरों तक घी के दीये जलाये गये. दीपों से जय श्रीराम लिखे गये. यहां तक कि कांग्रेस भवन में भी दीप जलाये गये. मिठाइयां बांटी गयी. आतिशबाजी हुई और भजन भी गाय गये.

विश्व हिंदू परिषद ने कहा कि 492 वर्षों की प्रतीक्षा आज समाप्त हो गयी. रामलला के भव्य निर्माण मंदिर निर्माण का भूमि पूजन के साथ ही पूरे विश्व पटल में आज एक इतिहास रचा गया. यह सब भगवत कृपा, पूज्य संतों-महापुरुषों के आशीर्वाद तथा मार्ग दर्शन के अलावा विश्व भर के रामभक्तों के पुरुषार्थ के कारण ही संभव हो सका है. अब हमें भगवान श्री राम के आदर्शों व जीवन चरित को जन-जन में उतारना होगा, जिससे भारत में रामत्व की पुनर्स्थापना हो सके.

डॉ वीरेंद्र साहू ने कहा कि आज श्रीराम जन्मभूमि पर हुए महापर्व में एकत्र दुनियाभर के श्रेष्ठ आध्यात्मिक संतों, महा-पुरुषों के साथ विभिन्न मत-पंथ-सांप्रदायों के धर्म गुरुओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं के एक साथ दर्शन का दृश्य भी अनूठा व अविस्मरणीय था. उन्होंने बताया कि आज सुबह से ही सभी मंदिरों में पूजा-अर्चना का कार्यक्रम हो रहा है. पूरे प्रदेश में लगभग 10 लाख से अधिक दीपों के माध्यम से विहिप द्वारा दीपोत्सव का कार्यक्रम किया गया.

Also Read: 5 अगस्त की दिवाली को रोशनी से नहायी रांची, आप भी देखें लोगों ने कैसे किया अपनी खुशी का इजहार

विहिप के प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख संजय कुमार ने कहा श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण के लिए देशभर में हर्षोल्लास है. अयोध्या के साथ पूरा भारत राममय हो गया है. पूरे भारत में दीपोत्सव का कार्यक्रम हो रहा है. ऐसे में झारखंड सरकार की चुप्पी समझ से परे है. उन्होंने कहा श्रीराम मंदिर का निर्माण राष्ट्रीय स्वाभिमान का विषय है. श्रीराम सबके हैं. उनके प्रति हर वर्ग जाति और पंथ के लोगों की अटूट आस्था है.

रोशनी में नहाया भाजपा प्रदेश कार्यालय

श्रीराम जन्मभूमि पूजन के उपलक्ष्य में प्रदेश भाजपा कार्यालय हजारों दीयों की रोशनी से जगमगा उठा. शाम को संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने कार्यालय में घी से भरे दीये जलाये. इस दौरान भाजपा कार्यालय के आस-पास की सड़कों को राम पताका से पूरी तरह से पाट दिया गया था. नजदीकी चौक-चौराहों को भी विशेष रूप से सजाया गया था.

दीपों से लिखा जय श्रीराम

रांची की मेयर आशा लकड़ा ने अपने आवास को दीपों से सजाया. इस दौरान मेयर ने दीपों से अपने आवास में जय श्रीराम लिखा. मेयर ने अपने परिजनों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ भी किया.

लालपुर चौक पर दीये जलाकर मनाया जश्न

कांग्रेस नेता निरंजन शर्मा के नेतृत्व में लालपुर चौक पर जश्न मनाया गया. लालपुर चौक स्थित वीर हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी राजेश्वर पांडेय के मार्गदर्शन में 501 दीये जलाकर खुशी मनायी गयी. साथ ही लड्डू बांटे गये.

महाआरती के बाद बांटे गये प्रसाद

श्री महावीर मंडल रांची और श्री रामनवमी शृंगार समिति के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को महावीर चौक स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर में मंदिर की साज-सज्जा की गयी. दीप जलाये गये. महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया.

बजरा मंदिर को सजाया, पटाखा छोड़े

बजरा के पास स्थित शिव-हनुमान जोड़ा मंदिर की आकर्षक साज-सज्जा की गयी. दीप जलाये गये. यहां राम भक्तों ने पटाखे भी छोड़े. मंदिर के साथ ही काफी दूरी तक सड़क के बीचोंबीच पताके लगाये गये. आज सुबह से ही यहां भक्त पहुंचे हुए थे.

Also Read: अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि की पूजा के साथ राममय हुई रामभक्त हनुमान की जन्मभूमि गुमला श्री महावीर मंडल केंद्रीय समिति ने घी के दीये जलाये

श्री महावीर मंडल केंद्रीय समिति के सदस्यों ने बुधवार को महावीर चौक स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके पूर्व मंदिर परिसर और श्री गणेश मंदिर को फूलों से सजाया गया. सभी लोगों ने घी के दीये जलाये. साथ ही भगवान को लड्डू का भोग लगाया गया. इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया.

सुरक्षा में तैनात थे 1000 जवान

राम मंदिर के भूमि पूजन के बाद उत्सव के माहौल में कोई अप्रिय घटना न हो जाये, इसे लेकर राजधानी में 1000 पुलिसकर्मियों को धार्मिक स्थलों, अति संवेदनशील व संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया था. हालांकि थाना प्रभारी व गश्ती दल के जवान दोपहर से ही पैट्रोलिंग कर रहे थे़ थाना प्रभारी के अलावा हर क्षेत्र के डीएसपी भी स्वयं नजर रखे हुए थे़

भाजपा कार्यकर्ताओं ने रातू रोड काली मंदिर में की पूजा

रातू रोड काली मंदिर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने माता काली की पूजा-अर्चना की. इस मौके पर भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार जायसवाल के साथ ही लोगों ने दीप जलाने के साथ ही घंटी, शंख बजाकर लोगों ने खुशियां मनायी. इस दिन को एेतिहासिक बताते हुए लोगों के बीच लड्डू का वितरण किया गया.

कांग्रेस भवन में दीप जले, मिठाई बंटी, आतिशबाजी हुई व भजन गाये गये

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन के मौके पर बुधवार को कांग्रेस भवन समेत सभी जिला मुख्यालयों में स्थित पार्टी कार्यालय में दीप प्रज्ज्वलित किया गया. प्रदेश कांग्रेस भवन में भूमि पूजन के स्वागत में दीप प्रज्ज्वलन के साथ ही मिठाईयां बांटी गयी. कार्यक्रम में मौजूद सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और महात्मा गांधी के रामधुन ‘रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीता राम…’ गाया.

Undefined
श्रीराम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन पर झारखंड हुआ राममय, घी के दीये जले, दीपों से लिखा जय श्रीराम 2

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह वित्त व खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि कांग्रेस की आस्था मंदिर निर्माण में शुरू से ही रही है. राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने का काम सबसे पहले प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने किया था. बाद में पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव ने इसे आगे बढ़ाने का काम किया था. उन्होंने कहा कि गांधीजी भी रामराज की कल्पना करते रहे और जब आजादी के बाद देश में कांग्रेस के नेतृत्व में सरकार बनी, तो सभी वर्ग-समुदाय को साथ लेकर रामराज्य की बुनियाद रखी गयी.

रामभक्तों के लंबे संघर्ष को सम्मान : अर्जुन मुंडा

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण दुनिया भर के हिंदुओं की आस्था का प्रतीक रहा है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का भूमि पूजन करके करोड़ों लोगों की आस्था को सम्मान दिया है. मंदिर निर्माण का शुभारंभ हो, इसके लिए रामभक्तों ने लंबा संघर्ष किया है. अपने प्राणों की आहुति दी है. यह दिन उन्हें भी स्मरण और नमन करने का दिन है.

भारत की सांस्कृतिक पुनर्स्थापना श्रीराम मंदिर भूमि पूजन : दीपक प्रकाश

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि शताब्दियों तक करोड़ों भारतीयों के संघर्ष और तपस्या का परिणाम है अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि स्थल पर भव्य राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन. उन्होंने कहा कि अखिल ब्रह्मांड के नायक भगवान राम भारत के कण-कण में व्याप्त हैं. राम और भारत एक दूसरे के पर्याय हैं. राम के अस्तित्व के बिना भारत की कल्पना नहीं की जा सकती.

नये युग की शुरुआत, आज पूरा भारत राममय : संजय सेठ

रांची के सांसद संजय सेठ ने अपने आवास पर भव्य राम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर परिवार एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ घंटी, शंख, बजाकर खुशियां मनायी. लोगों के बीच लड्डू का वितरण किया. श्री सेठ ने कहा आज का दिन ऐतिहासिक है. हम भारतवासियों के लिए सदियों का इंतजार आज खत्म हुआ. आज पूरा भारत राममय हो गया है. आज से एक नये युग की शुरुआत हुई है.

हिनू में मना जश्न, मिठाई बांटी, लगे जय श्रीराम के जयकारे

अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास व भूमि पूजन के अवसर पर बुधवार को हिनू यूनाइटेड क्लब बिहारी मंडप की ओर से जश्न मनाया गया. क्लब के सदस्यों ने टीवी पर शिलान्यास कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा. इसके बाद लोगों के बीच मिठाई बांटी गयी. दीप जलाकर श्रीराम के जयकारे लगाये गये. साथ ही आतिशबाजी की गयी. क्लब को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया.

नामकुम में हर्षोल्लास के साथ जलाये 251 दीप

नामकुम में भगवान श्रीराम के मंदिर की आधारशिला का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मना. अटल दुर्गा वाहिनी की संरक्षक और अपना घर एनजीओ की सचिव शिवानी सिंह, अटल युवा मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष कोमल सिंह के नेतृत्व में 251 दीप जलाये गये.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें