26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम के प्रधान सचिव और झारखंड के मुख्य चुनाव पदाधिकारी रह चुके हैं शराब घोटाला में गिरफ्तार विनय कुमार चौबे

Vinay Choubey IAS: एंटी करप्शन ब्यूरो ने झारखंड के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे को गिरफ्तार कर लिया है. वह मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, आबकारी सचिव जैसे अहम पद पर काम कर चुके हैं. उनके कार्यकाल में ही शराब नीति में बदलाव हुआ था. 1999 बैच के आईएएस अफसर विनय कुमार चौबे का कैसा रहा है करियर, यहां पढ़ें.

Vinay Choubey IAS Jharkhand: एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने झारखंड के वरिष्ठ आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) अधिकारी विनय कुमार चौबे को गिरफ्तार कर लिया है. झारखंड कैडर के 1999 बैच के सीनियर आईएएस ऑफिसर विनय कुमार चौबे कई अहम पदों पर काम कर चुके हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और झारखंड के मुख्य चुनाव पदाधिकारी (सीईओ) के पद पर काम किया है. वह झारखंड के आबकारी सचिव रह चुके हैं. उनके कार्यकाल में ही शराब नीति में बदलाव हुआ था.

पंचायती राज विभाग के सचिव हैं विनय कुमार चौबे

वर्तमान में विनय कुमार चौबे पंचायती राज विभाग के सचिव हैं. वह झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव और राज्य के आबकारी सचिव भी रह चुके हैं. मूल रूप से बिहार के रहने वाले विनय कुमार चौबे का जन्म वर्ष 1975 में हुआ था. उन्होंने कम्प्यूटर साइंस में बीटेक की पढ़ाई की है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

विनय चौबे के कार्यकाल में बदली थी शराब नीति

विनय कुमार चौबे के आबकारी सचिव रहते शराब नीति में बदलाव हुआ था और कुछ ही दिनों बाद शराब नीति को लेकर कई तरह के आरोप लगने लगे. आरोप था कि नकली होलोग्राम के जरिये बड़े पैमाने पर विदेशी शराब की बिक्री हुई. बिक्री से जो पैसे मिले, वो सरकार के खजाने में जाने की बजाय अफसरों की जेब में गये.

इसे भी पढ़ें

आज 20 मई 2025 को 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर आपको कितने में मिलेगा, यहां चेक करें रेट

शराब घोटाला में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, झारखंड के आईएएस अधिकारी विनय चौबे और गजेंद्र सिंह गिरफ्तार

झारखंड में वज्रपात का कहर : 6 की मौत, इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली ज्योति मल्होत्रा का बंगाल कनेक्शन, किसकी शादी में किया था डांस?

भाजपा की महिला नेता ने पार्टी को दिया झटका, समर्थकों के साथ झामुमो में हुईं शामिल

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
Senior Journalist With Experience of More than 2 Decades in Print and Digital Media.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel