रांची. टाटीसिलवे के कई रिहायशी इलाके में पिछले पांच दिनों से जलापूर्ति नहीं हो रही है. जिस कारण गर्मी के इस मौसम में लोगों को जल समस्या झेलनी पड़ रही है. कई लोग पानी के लिए भटक रहे हैं. टाटीसिलवे क्षेत्र में बूटी जलागार से जलापूर्ति होती है. पानी नहीं मिलने से रियाडा एरिया के औद्योगिक इकाइयों सहित स्थानीय सूर्य नगर, आदर्श नगर, हरिनगर व टाटीसिलवे चौक सहित विभिन्न मोहल्लों में त्राहिमाम है. लोग हर दिन पानी आने का इंतजार करते हैं, पर उन्हें निराशा हो रही है. इस संबंध में पूछे जाने पर बूटी प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता चंद्रशेखर ने बताया कि पिछले तीन दिनों से लगातार आंधी-तूफान की वजह से रूक्का और बूटी में बिजली की ट्रिपिंग हो रही है. पूरा वोल्टेज नहीं मिलने से समस्या उत्पन्न हो रही है. इस वजह से शहर के कई इलाकों में नियमित जलापूर्ति में परेशानी हो रही है. जल्द ही इस समस्या का निदान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है