22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लगातार बारिश से निखरा जलप्रपातों का सौंदर्य, लेकिन जाने से पहले हो जाएं सावधान, भूलकर भी नहीं करें ये गलती

Water Falls Safety Alert: रांची और आसपास के क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश से जलप्रपात उफान पर हैं. जोन्हा, हुंडरू, दशम फॉल, सीता फॉल, रिमिक्स फॉल एवं अन्य जलप्रपातों पर सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने पर्यटकों के लिए चेतावनी जारी की है. फिलहाल जलप्रपातों पर जाने से परहेज करने की अपील की है. छोटी सी लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता है.

Water Falls Safety Alert: रांची-राजधानी रांची और आसपास के क्षेत्रों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जोन्हा, हुंडरू, दशम फॉल, सीता फॉल, रिमिक्स फॉल समेत अन्य जलप्रपात उफान पर हैं. सुरक्षा को देखते हुए रांची जिला प्रशासन ने पर्यटकों के लिए चेतावनी जारी की है और सतर्क एवं सावधान रहने को कहा है. छोटी सी लापरवाही से जान-माल का नुकसान हो सकता है.

वाटर फॉल्स का निखरा सौंदर्य, लेकिन लापरवाही पड़ेगी भारी


जलप्रपातों में जलधारा की तेज गति और चट्टानों से टकरानेवाली धाराओं से
वाटर फॉल्स का सौंदर्य निखर गया है. यह दृश्य आकर्षक और मनोरम है, लेकिन काफी खतरनाक भी है. यहां छोटी सी लापरवाही गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकती है. इससे भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

फिलहाल जोखिमभरा है जलप्रपातों के आसपास का क्षेत्र


रांची जिला प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों ने पर्यटकों, आगंतुकों और स्थानीय लोगों से जोन्हा और हुंडरू जलप्रपातों के आसपास के क्षेत्रों में जाने से परहेज करने की अपील की है. वर्तमान में जलप्रपातों के आसपास का क्षेत्र अत्यंत जोखिमभरा है. तेज जलधारा, फिसलन भरी चट्टानें और अचानक जलस्तर बढ़ने की आशंका है. यह पर्यटकों के लिए जोखिमभरा है.

ये भी पढ़ें: झारखंड के इस कलाकार की ऊंची उड़ान, लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का मिला सम्मान

जिला प्रशासन की ओर से सुझाव

  • पर्यटकों और स्थानीय लोगों से अनुरोध है कि वे जलप्रपातों के पास न जाएं और सुरक्षित स्थानों पर रहें.
  • स्थानीय प्रशासन और पुलिस द्वारा जारी सभी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें.
  • मौसम और जलप्रपातों की स्थिति के बारे में स्थानीय समाचारों और प्रशासनिक सूचनाओं पर नजर रखें.

इमरजेंसी में करें संपर्क

  • किसी भी आपात स्थिति में तुरंत स्थानीय पुलिस, प्रशासन या आपातकालीन सेवाओं से संपर्क करें.
  • जलप्रपातों जैसे जोखिम भरे क्षेत्रों से दूर रहें.

जिला प्रशासन की पर्यटकों से अपील


रांची जिला प्रशासन पर्यटकों और नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है. सभी से अनुरोध हैं कि इस प्राकृतिक आपदा की स्थिति में सावधानी बरतें और जलप्रपातों जैसे जोखिमभरे क्षेत्रों से दूर रहें. प्रकृति का आनंद सुरक्षित दूरी से ही लें और अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें.

ये भी पढ़ें: आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से आठ साल की बच्ची हुई इतनी खुश कि पहुंच गयी मंदिर, पहाड़ी बाबा को ऐसे किया प्रसन्न

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel