31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हटिया इलाके में सुबह में दिखा उत्साह, दोपहर में कम हुई भीड़

हटिया विधानसभा क्षेत्र स्थित विभिन्न मतदान केंद्रों में सुबह-सुबह मतदान को लेकर काफी उत्साह दिखा. सुबह सात बजे से साढ़े नौ बजे तक डीएवी कपिलदेव स्थित सभी बूथों में लंबी कतार दिखी

रांची. हटिया विधानसभा क्षेत्र स्थित विभिन्न मतदान केंद्रों में सुबह-सुबह मतदान को लेकर काफी उत्साह दिखा. सुबह सात बजे से साढ़े नौ बजे तक डीएवी कपिलदेव स्थित सभी बूथों में लंबी कतार दिखी. लोग परिवार के साथ आकर मतदान करते दिखे. यहां पर अर्थशास्त्री प्रो रमेश शरण ने भी आकर मतदान किया. कमरा नंबर सात और आठ में भीड़ थोड़ी कम थी. शेष बूथों में महिलाओं और पुरुषों की लंबी कतार दिखी.

डीएवी कपिलदेव स्थित बूथों पर व्हील चेयर की व्यवस्था थी, जिससे दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को लाया जा रहा था. मदरसा हुसैनिया कडरू में 10 बूथ बनाये गये थे. दिन के 10:12 बजे तक इस मतदान केंद्र के बूथ संख्या 331 में लगभग 100 वोट पड़े थे. यहां पर छिटपुट संख्या में लोग आकर मतदान कर रहे थे. उससे थोड़ी ही दूर पर स्थित राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय उर्दू/हिंदी में पांच बूथ थे. यहां पर वोटरों की अच्छी संख्या दिख रही थी. अशोकनगर स्थित को-ऑपरेटिव सोसाइटी के भवन में चार बूथ थे. यह बूथ गुब्बारों से सजाया गया था. यहां पर 10: 44 मिनट पर काफी कम संख्या में मतदाता दिख रहे थें. हालांकि मतदानकर्मियों ने बताया कि सुबह के समय अच्छी भीड़ थी. यहां पर बूथ संख्या 42 पर मशीन स्लो थी. जिससे मतदान धीमे हो रहा था. अशोकनगर में ही राजकीय मध्य विद्यालय में चार बूथ बनाये गये थे. यहां पर भी इक्का-दुक्का लोग ही मतदान करने पहुंचे थे. लेजरमर्चा अरगोड़ा में भी 12 बजे तक मतदान करनेवालों की संख्या काफी कम दिखी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें