13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Voter Adhikar Yatra: झारखंड कांग्रेस के नेता बिहार रवाना, मंत्री दीपिका और इरफान अंसारी भी होंगे शामिल

Voter Adhikar Yatra: 'वोटर अधिकार यात्रा' में शामिल होने के लिए झारखंड कांग्रेस के सदस्य आज रविवार को बिहार के नवादा के लिए रवाना हुए. आज नवादा में झारखंड से लगभग 500 पार्टी कार्यकर्ता बिहार में इस यात्रा में शामिल होंगे.

Voter Adhikar Yatra: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में बिहार में चल रहे ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल होने के लिए झारखंड कांग्रेस के सदस्य भी आज मंगलवार की सुबह बिहार के लिए रवाना हुए. झारखंड इकाई के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के नेतृत्व में पार्टी के सैंकड़ों कार्यकर्त्ता बिहार रवाना हुए हैं. सभी कार्यकर्त्ता बिहार के नवादा में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल होंगे, जिसकी सीमा झारखंड से सटी है.

राहुल गांधी का समर्थन करने जा रहे हैं- कमलेश

‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल होने से पूर्व कमलेश ने कहा, “हमारे नेता राहुल गांधी द्वारा उठाये गये महत्वपूर्ण मुद्दे को अपना समर्थन देने के उद्देश्य से हम ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल होने के लिए बिहार जा रहे हैं. राहुल गांधी बिहार के लोगों के लिए आवाज उठा रहे हैं.”

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

लगभग 500 पार्टी कार्यकर्ता होंगे शामिल

प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी सतीश पॉल मुंजिनी ने कहा कि झारखंड से लगभग 500 पार्टी कार्यकर्ता बिहार में इस यात्रा में शामिल होंगे. मंत्री दीपिका पांडे सिंह और इरफान अंसारी तथा कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव भी इस यात्रा में शामिल होंगे.

16 दिवसीय ‘वोटर अधिकार यात्रा’

मालूम हो राहुल गांधी ने रविवार को बिहार के सासाराम से 16 दिवसीय ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत की है. उनके साथ तेजस्वी यादव व महागठबंधन के कई दिग्गज नेता मौजूद हैं. आज मंगलवार को इस वोटर अधिकार यात्रा का तीसरा दिन है. आज यह यात्रा गया और नवादा जिले में पहुंची है. उल्लेखनीय है ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के तहत राहुल गांधी लगातार मतदाता सूची में अनियमितताओं और वोटिंग अधिकारों से वंचित करने के मुद्दे को उठा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें

राजनीति: रामदास सोरेन के बेटे सोमेश सोरेन को मिलेगी उनकी जगह! राज्यसभा में शिबू सोरेन का स्थान किसे देगा झामुमो?

Indian Railway: त्योहारों में घर आने के लिए टिकटों की मारामारी, बुकिंग शुरू होते ही फुल हो रही सीट

Success Story: इंजीनियर अक्षय ने नौकरी छोड़ शुरू की पोल्ट्री फार्मिंग, आमदनी जानकर रह जायेंगे दंग

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel