खलारी. खलारी कोयलांचल में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनायी गयी. 17 सितंबर को दर्जनों स्थान पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी. क्षेत्र के रोहिणी वकशॉप चूरी, पुरनाडीह, पुरनाडीह सबस्टेशन, केडीएच, खलारी रेलवे स्टेशन में कर्षण विभाग, अभियंत्रण विभाग व रनिंग रूम स्टाफ द्वारा सहित सभी बिजली घरों तथा गैराजों में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी. सभी पूजा पंडालों में प्रसाद का वितरण किया गया. पंडालों में आकर्षक रूप से विद्युत सज्जा की गयी थी. 18 सितंबर को पंडालों में स्थापित भगवान विश्वकर्मा की मूर्तियों का नजदीकी नदी, तालाब में विसर्जन कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

