16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हड़बोड़ी बुढ़ा जतरा में उमड़े ग्रामीण

महादानी मंदिर में शनिवार की देर रात आदिवासियों की परंपरागत हड़बोड़ी बुढ़ा जतरा संपन्न हो गया.

प्रतिनिधि, बेड़ो.

महादानी मंदिर में शनिवार की देर रात आदिवासियों की परंपरागत हड़बोड़ी बुढ़ा जतरा संपन्न हो गया. आदिवासी पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार गांव के पहान की अगुवाई में कुंड़ी में जल अर्पित कर अपने पूर्वजों को याद किये. वहीं अखड़ा से एकत्रित होकर लोगों ने दीपक जला कर कंडसा, झंडा, ढोल-नगाड़ा के साथ सामूहिक नृत्य करते महादानी मंदिर तक शोभायात्रा निकाली. इसके बाद गांव के पहान रवि पहान ने मंदिर में महादानी बाबा की पूजा-अर्चना कर मंदिर के गुंबज पर चढ़कर हाथ में आम्र पल्लव लेकर पारंपरिक नृत्य किया. लोगों की आस्था है कि धान की फसल काटने के बाद नये पकवान पीठा बना कर महादानी मंदिर में अर्पित कर चढ़ाते हैं. ऐसी आस्था है कि इससे महादानी बाबा प्रसन्न होकर सबके घरों को धन संपदा से सालों भर परिपूर्ण रखते हैं. इस दौरान मंदिर परिसर में बेड़ो, तेतर टोली, टिकरा टोली, देवी टोली, करंजटोली, जामटोली, खत्री खटंगा व बारीडीह गांव के लोग अपने-अपने अपने पूर्वजों के नाम का झंडा व खोड़हा दल के साथ पहुंचकर कर अनुष्ठान संपन्न करते हैं. आयोजन को सफल बनाने में पहान बुधवा उरांव, मंगल पहान, पुजार पंचम तिर्की, छोटा पुजार, शनिका उरांव, राकेश भगत, सुका उरांव, सुखदेव उरांव, चरवा उरांव राखी भगत व बुदा पहान व ग्रामीणों ने सहयोग किया.

बेड़ो, मंदिर के गुंबज में नृत्य करता पहान.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel