चान्हो.
बीजुपाड़ा में बीपीएस पंप नामक पानी मशीन व इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में शुक्रवार की रात चोरी करने घुसे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. तीन अन्य चोर भागने में सफल रहे. चोरों ने दुकान से 14 हजार नकद और करीब 20 हजार के सामान लेकर फरार हो गये. पकड़ा गया चोर नाबालिग है और खलारी का रहनेवाला है. उसे चान्हो पुलिस को सौंप दिया गया है. दुकान के संचालक गोलू सिंह के अनुसार वह हमेशा की तरह अपनी दुकान बंद कर शुक्रवार की रात घर चले गये थे. रात में नींद नहीं लगने पर उन्होंने मोबाइल में अपने दुकान के वाईफाई सीसीटीवी कैमरा को चेक किया तो उन्होंने देखा कि दुकान का एस्बेस्टस टूटा हुआ है और तीन-चार लोग अंदर इधर-उधर घूम रहे हैं. इसके बाद इसकी सूचना उसने अपने दोस्तों को दी और जब वे दुकान पहुंचे तो आवाज सुनकर तीन चोर छत से निकलकर भाग निकले. लेकिन एक को उन्होंने पकड़ लिया. पुलिस पकड़े गये चोर की मदद से अन्य को पकड़ने का प्रयास कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है