पिस्कानगड़ी.
नगड़ी थाना क्षेत्र के टिकराटोली में सतीश चौक से मदर डेयरी जानेवाले बाइपास में मंगलवार की रात आठ बजे ट्रेलर की चपेट में आने से एक दस वर्षीय बालक हिमांशु कुमार सिंह की मौत हो गयी. हादसे के दूसरे दिन बुधवार को सुबह 10 बजे आक्रोशित ग्रामीणों ने बाइपास को दो घंटे तक जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलने पर नगड़ी सीओ राजेश कुमार, डीएसपी अरविंद कुमार, नगड़ी थाना प्रभारी प्रवीण कुमार और दलादली टीओपी प्रभारी सत्यप्रकाश उपाध्याय पुलिस बल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. ग्रामीण ट्रेलर चालक पर कार्रवाई करने, उचित मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग पर अड़े थे. सीओ के द्वारा परिजनों को 30 हजार रुपये मुआवजा राशि देने के बाद ग्रामीण सड़क से हट गये. हिमांशु का बुधवार को जन्मदिन था. इसी को लेकर वह मंगलवार रात पड़ोसियों को न्योता देकर पैदल ही सतीश चौक बाइपास सड़क होते हुए अपने घर लौट रहा था. पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

