रांची. राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार राज्य के सभी विवि के कुलपति से पीजी विभागों व कॉलेजों में मेंटल हेल्थ व स्टूडेंट काउंसलिंग (मानसिक स्वास्थ्य और छात्र परामर्श) विषय पर विशेष चर्चा करेंगे. सभी कुलपति से पूछा जायेगा कि विवि व कॉलेजों में यह सुविधा बहाल है या नहीं. नयी शिक्षा नीति के तहत मानसिक स्वास्थ्य व छात्र परामर्श को अनिवार्य किया गया है. इसके तहत 100 या इससे अधिक छात्र वाले संस्थानों में मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ की नियुक्ति अनिवार्य की गयी है. राज्यपाल ने कुलपतियों को 28 जुलाई 2025 को राजभवन में आयोजित बैठक में इस विषय पर विशेष तैयारी कर आने का निर्देश दिया है. इसके लिये राजभवन की ओर से सभी कुलपति को पत्र भेजा गया है. राज्यपाल इस बैठक में अन्य मुद्दों के अलावा कौशल व उद्योग के साथ संबंध पर आधारित कोर्स, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर व एक्सेस, छात्रों के लिए छात्रवृत्ति व कल्याण से संबंधित योजनाओं, रिसर्च व इनोवेशन के प्रसार तथा पाठ्यक्रम के माध्यम से जनजातीय विरासत के संरक्षण व संवर्द्धन से संबंधित पाठ्यक्रम की स्थिति पर भी चर्चा करेंगे. बैठक में एकेडमिक कैलेंडर के पालन, समय पर कक्षाओं के संचालन, शिक्षकों व विद्यार्थियों की उपस्थिति, नामांकन लेने की तिथि, महत्वपूर्ण रिक्त पदों को भरने के लिए अब तक के उपाय सहित अन्य विषयों पर भी चर्चा करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

