पिपरवार. बचरा में शव दाह के लिए लकड़ियों की किल्लत से निपटने के लिए विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पहल की है. कार्यकर्ताओं ने बचरा श्मशान घाट पर लकड़ियां इकट्ठा की है. जिससे जरूरतमंद लोगों को तुरंत लकड़ियां उपलब्ध करायी जा सके. विहिप के स्थानीय अध्यक्ष सुनील प्रसाद, संरक्षक शंकर सिंह चेरो, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण मंडल, रामलाल महतो, संजय प्रसाद, मनोज कुमार, संजय शुक्ला, राजकुमार, सुनील महतो, महादेव प्रसाद, छोटन बंगाली आदि कार्यकर्ता लकड़ियां जुटाने के कार्य में हमेशा लगे रहते हैं. जहां कहीं भी लकड़ियां उपलब्ध होती है, वे वहां से उठा कर श्मशान घाट तक पहुंचा देते हैं. फिर जरूरतमंद यहां से नि:शुल्क लकड़ियों को प्राप्त कर लेते हैं. इस कार्य में वे सामूहिक रूप से वाहन भाड़ा भी व्यय करते हैं.
खुले में रखी गयी हैं लकड़ियां :
हजारीबाग सांसद प्रतिनिधि बताते हैं कि श्मशान घाट के पास लकड़ियों को रखने का सुरक्षित स्थान नहीं है. लकड़ियों को खुले में ही रखना पड़ रहा है. ऐसे में कुछ लोग घरेलू कार्यों के लिए भी इन्हें उठा कर ले जाते हैं. इसके अलावा श्मशान घाट में बाउंड्री भी नहीं है. श्री मंडल बताते हैं कि सीसीएल ने कई मुस्लिम कब्रिस्तान व ईसाई कब्रिस्तानों की बाउंड्री करायी गयी है, लेकिन कई बार आग्रह के बाद भी प्रबंधन ने श्मशान घाट का बाउंड्री नहीं कराया. उन्होंने इस पुनीत कार्य के लिए आम लोगों से भी सहयोग की अपील की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

