रांची. नालंदा विवि के कुलपति प्रो अभय कुमार सिंह झारखंड स्टेट ओपेन यूनिवर्सिटी (जेएसअोयू) पहुंचे. इस दौरान जेएसअोयू के कुलपति डॉ टीएन साहु, रजिस्ट्रार डॉ घनश्याम कुमार सिंह व डॉ मोहन लाल साहु के साथ बैठक हुई. बैठक में दोनों विवि के शैक्षणिक मामलों और भविष्य की शिक्षा सहित समकालीन स्थानीय चुनौतियों, शैक्षणिक और प्रशासनिक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया.
राज्यपाल के ओएसडी ने किया योगदान
रांची. राज्यपाल के ओएसडी (न्यायिक) जी तिवारी ने सोमवार को योगदान कर लिया. मुकुलेश चंद्र नारायण के देवघर के डिस्ट्रिक्ट एंड एडिशनल सेशन जज बनाये जाने के बाद से यह पद रिक्त था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

