निहाल एक्का को मिस्टर वीबीएस और सृष्टि कविता तिग्गा को मिस वीबीएस का खिताबरांची. एनडब्ल्यूजीइएल चर्च के यूथ विंग रांची कांग्रीगेशन यूथ ऑर्गेनाइजेशन (आरसीवाइओ) के तत्वावधान में आयोजित अवकाशकालीन बाइबल पाठशाला (वीबीएस) का समापन सोमवार को हो गया. एनडब्ल्यूजीइएल चर्च के बाबूलेन स्थित कार्यालय परिसर में आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि बिशप निस्तार कुजूर उपस्थित थे. उन्होंने पाठशाला में आयोजित बाइबल के आलोक में भाषण और नाटक को महत्वपूर्ण बताया. साथ ही कहा कि अवकाशकालीन बाइबल पाठशाला में आयोजित इन दोनों ही चीजों से समाज में अच्छा संदेश जाता है. संडे स्कूल की उपयोगिता पर प्रकाश डाला और कहा कि बच्चों को संडे स्कूल आना चाहिए ताकि ने अच्छी संगति में रह सकें.
बाइबल पर आधारित गीत, नाटक का आयोजन
वीबीएस के समापन समारोह में बच्चों ने बाइबल पर आधारित गीत, नाटक और अन्य गतिविधियों का प्रदर्शन किया. विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. ओवरऑल अच्छे प्रदर्शन के लिए निहाल एक्का को मिस्टर वीबीएस और सृष्टि कविता तिग्गा मिस वीबीएस का खिताब मिला. अवकाशकालीन बाइबल पाठशाला के आयोजन में आरसीवाइओ के प्रेसीडेंट उपासना तोपनो, सेक्रेटरी प्री कुजूर, ट्रेजजर अर्चना मिंज सहित अन्य वाॅलिंटियर का अहम योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है