19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : उर्सुलाइन में वार्षिक मिलन समारोह का आयोजन, 17 संस्थानों ने लिया हिस्सा

लोकनृत्य प्रतियोगिता में दिखी भारत की सांस्कृतिक विविधता

लोकनृत्य प्रतियोगिता में दिखी भारत की सांस्कृतिक विविधता रांची. उर्सुलाइन धर्मसंघ द्वारा संचालित स्कूल व इंटर कॉलेज का वार्षिक मिलन समारोह का आयोजन शनिवार को किया गया. उर्सुलाइन स्कूल सभागार रांची में हुए इस आयोजन में भारतीय लोकनृत्य और भाषण प्रतियोगिता इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे. इस आयोजन में उर्सुलाइन रांची प्रोविंश के 15 स्कूलों और दो इंटर-कॉलेजों ने भाग लिया. इस दौरान भारतीय लोकनृत्य प्रतियोगिता में भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता को प्रस्तुत किया गया, जिसमें गुजराती, मिजो, राजस्थानी और झारखंडी लोक नृत्यों की प्रस्तुतियां दी गयीं. भाषण प्रतियोगिता में देश के महान नेताओं, वैज्ञानिकों, दार्शनिकों तथा झारखंड के गौरव धरती आबा बिरसा मुंडा, जयपाल सिंह मुंडा और दिशोम गुरु शिबू सोरेन के व्यक्तित्व पर आधारित भाषण प्रस्तुत किये गये. प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किये गये. इस कार्यक्रम में उर्सुलाइन धर्मसंघ प्रोविंश की प्रोविंशयल सिस्टर ईव जस्टिना रोमोल्ड मुख्य अतिथि के रूप में और विशिष्ट अतिथि के रूप में उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची की प्रिंसिपल सिस्टर मेरी ग्रेस टोप्पो उपस्थित थीं. कार्यक्रम में शिक्षक,उर्सुलाइन सिस्टर्स, विद्यार्थी तथा अन्य अतिथि उपस्थित थे. इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना नृत्य के साथ हुआ. उर्सुलाइन गर्ल्स हाई स्कूल की प्राचार्य सिस्टर पुष्पा एरगेट ने अतिथियों का स्वागत किया. सिस्टर ईव जस्टिना रोमोल्ड ने कहा कि इस मिलन समारोह का उद्देश्य केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना था. उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से एक-दूसरे से सीखना और भारत की एकता में विविधता का उत्सव मनाना है. उन्होंने कहा ट्रॉफियां कुछ को ही मिलेंगी, परंतु हर प्रतिभागी अपने साथ मूल्य, मित्रता, आत्मविश्वास और सीख का पुरस्कार लेकर जायेगा. कार्यक्रम में निर्णायकों की भूमिका फादर प्रफुल बड़ा, फादर संजय केरकेट्टा, औरचंद्रा शालिनी कुजूर सहित अन्य निर्णायकों ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel