26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची की उलगुलान न्याय महारैली से इंडिया गठबंधन ने दिखायी एकजुटता, कल्पना सोरेन बोलीं, जुमलेबाजों को झारखंड व दिल्ली से खदेड़ेंगे

रांची में रविवार को उलगुलान न्याय महारैली आयोजित की गयी. इसके जरिए इंडिया गठबंधन ने एकजुटता दिखायी. इस मौके पर पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि जुमलेबाजों को झारखंड व दिल्ली से खदेड़ेंगे.

रांची: इंडिया गठबंधन की उलगुलान न्याय महारैली में देश के विभिन्न राज्यों से आये वरिष्ठ नेताओं ने रविवार को शिरकत की. रांची के प्रभात तारा मैदान में महारैली आयोजित की गयी थी. दोपहर की तेज धूप भी एकजुटता का प्रदर्शन करने आये लोगों के लिए बाधक नहीं बन सकी. महारैली में इंडिया गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशियों ने भी मंच साझा किया. राज्य के विभिन्न हिस्सों से प्रभात तारा मैदान पहुंची भीड़ ने अपने नेताओं को पूरे धैर्य के साथ सुना. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि हम हक व अधिकार मांगते हैं, तो जेल में डाल दिया जाता है. हेमंत सोरेन ढाई महीने से जेल में बंद हैं. जुमलेबाजों को झारखंड और दिल्ली से खदेड़ेंगे.

साढ़े तीन घंटे तक चला भाषण
इंडिया गठबंधन की उलगुलान न्याय महारैली में लगभग साढ़े तीन घंटे तक चले भाषण के दौरान समारोह स्थल और उसके बाहर बड़ी संख्या में राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता मौजूद रहे. मंच का संचालन झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने किया. वहीं विधायक स्टीफन मरांडी ने स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने किया. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान समेत अन्य ने भी संबोधित किया.

हक-अधिकार मांगते हैं, तो जेल में डाल देते हैं
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि हम हक व अधिकार मांगते हैं, तो जेल में डाल दिया जाता है. हेमंत सोरेन ढाई महीने से जेल में बंद हैं. जुमलेबाजों को झारखंड और दिल्ली से खदेड़ेंगे. भाजपा के लोग विधायक-सांसद की खरीद-फरोख्त करते हैं. केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह देश हमें भीख में नहीं मिली है. देश के नायकों के संघर्ष से मिली है. भाजपा चतुराई से 2014 में धूल झोंक कर सत्ता में आ गयी.

युवा, किसान और महिलाओं को ठग रही है मोदी सरकार
कल्पना सोरेन ने कहा कि मोदी सरकार युवा, किसान और महिलाओं को ठग रही है. संविधान को बचाना है, तो संघर्ष करना होगा. राज्य के अलग होने के बाद विधानसभा की सीटों का परिसीमन करने की कोशिश की गयी थी. दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने इसे रोका. आदिवासी सीटों को घटाने की साजिश थी. ये लोग नये-नये कानून लाकर आदिवासियों , पिछड़ो के विरोध में काम करते हैं. निर्मम तरीके से आदिवासी क्षेत्रों में हमला कर रहे हैं. 2024 में भाजपा जीतेगी, तो आदिवासी खतरे में होंगे. सरना धर्म कोड़, पिछड़ों को आरक्षण जैसे कई मुद्दे हैं, जिसे लागू करना है. झारखंड की भूमि ने हमेशा संघर्ष किया है और आगे भी करता रहेगा.

हेमंत ने आदिवासी व गरीबों के लिए काम किया
झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि देश के अंदर केंद्र की तानाशाह सरकार चल रही है. 2019 में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार बनी. झारखंड का इतिहास भूगोल अलग है. राज्य धनी है, लेकिन यहां के आदिवासी-मूलवासी गरीब हैं. हेमंत सोरेन ने राज्य के आदिवासी, गरीब की चिंता की और उनके लिए काम किया, तो भाजपा को पेट में दर्द हो गया. हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया गया. हमारा नेतृत्व करनेवाला जेल चला गया.

झारखंड को मिटाना चाहती है मोदी सरकार
सीएम ने कहा कि भाजपा यहां के लोगों को जल-जंगल जमीन से वंचित करना चाहती है. झारखंड को मिटाना चाहती है. मोदी सरकार हेमंत और केजरीवाल से घबरा गयी है. इन दोनों ने नि:स्वार्थ भाव से लोगों की सेवा की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा नहीं चाहती कि आदिवासी पढ़ लिख सकें, इसलिए प्राइमरी स्कूल बंद करा दिया. 11 लाख लोगों का राशन कार्ड से नाम काट दिया. हम 20 लाख लोगों को राशन दे रहे हैं. गठबंधन की सरकार आदिवासी-मूलवासी के उत्थान के लिए काम कर रही है. हमने रोटी-कपड़ा और मकान देने को काम किया, तो इनको पेट में दर्द हो गया. केंद्र सरकार ने 2022 में कहा था कि सबको मकान देंगे. झारखंड ने आठ लाख की सूची दी, तो उसे काट दिया गया. हम पैसा मांगते रहे, लेकिन नहीं मिला. हेमंत सोरेन ने अबुआ आवास योजना दी, तो भाजपा के होश उड़ गये. श्री सोरेन ने कहा कि संविधान बचाना है. झारखंड को बचाना है, तो भाजपा को हराना होगा.

ALSO READ: ‘2024 में एनडीए की सरकार का बनना आदिवासियों के लिए खतरनाक’ रांची की उलगुलान न्याय महारैली में कल्पना सोरेन ने पढ़ा हेमंत सोरेन का खत

ALSO READ: ‘हेमंत सोरेन हैं हिम्मतवाले’ उलगुलान न्याय महारैली में बोले मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी की चिट्ठी पढ़ पीएम नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना

ALSO READ: उलगुलान न्याय महारैली: हेमंत सोरेन व अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें