पिपरवार. मैक्लुस्कीगंज-पतरातू टू लेन सड़क मार्ग पर कोले स्टेशन के निकट गुरुवार दोपहर बोलेरो व बाइक के बीच हुई टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकाें में खलारी थाना क्षेत्र के मोहननगर धोबी टोला निवासी धोनी तुरी (18) व मानकी बस्ती निवासी राजू गंझू (19) का नाम शामिल है. जबकि लवकुश नामक युवक घायल हो गया है. दोनों युवकों के शवों को बचरा अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने भी जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार दुर्घटना के वक्त एक बाइक पर चार युवक पतरातू जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक बोलेरो से बाइक की टक्कर हो गयी. बाइक चला रहे युवक व सबसे पीछे बैठे युवक को मामूली चोट लगी. जबकि बीच में बैठे दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घायल युवक लवकुश ने बताया कि धोनी तुरी की एक दिन पूर्व ही पतरातू में शादी तय हुई थी. उसके सीसीएलकर्मी पिता निर्मल तुरी पिपरवार ऑफिसर्स क्लब में केयर टेकर के रूप में कार्यरत हैं.
मैक्लुस्कीगंज-पतरातू टू लेन सड़क पर कोले स्टेशन के निकट हुई दुर्घटना
एक बाइक पर सवार चार युवक जा रहे थे पतरातू
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

