डकरा. नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट यूजी 2025) की परीक्षा में डकरा की दो बेटियां और जेई मेंस की परीक्षा में एक बेटी और एक बेटा ने सफल होकर कोयलांचल का नाम रोशन किया है. डकरा में रहनेवाले संवेदक और झामुमो नेता प्रवीण प्रसाद की छोटी बेटी सोनाली चौहान नीट यूजी की परीक्षा में 10666 रैंक लाकर क्वालिफाई की है. वहीं उसकी बड़ी बहन तान्या चौहान गेट की परीक्षा में 960 रैंक लाकर सफल हुई है. दोनों की प्रारंभिक शिक्षा उर्सुलाइन काॅन्वेंट स्कूल से शुरू हुई थी. वहीं डकरा कंप्यूटर सेंटर में लिपिक के पद पर कार्यरत और आरसीएमयू के एनके एरिया अध्यक्ष सुधीर राय की पुत्री मासकिन राय भी नीट की परीक्षा में 9967 रैंक लाकर क्वालिफाई की है, वहीं उनके पुत्र रुद्राक्ष राय भी जेई मेंस की परीक्षा में 10828 रैंक लाकर सफल हुए हैं. मासकिन और रुद्राक्ष भी कक्षा एक से छह तक उर्सुलाइन काॅन्वेंट स्कूल खलारी में पढ़ने के बाद डीएवी गांधी नगर रांची से 10वीं पास की है. चारों बच्चों की इस सफलता पर लोगों ने उन्हें बधाई दी है.
फोटो 16 डकरा 03,04,05,06
सोनाली चौहान, तान्या चौहान,मासकिन राय, रुद्राक्ष राय
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

