रांची. तेज रफ्तार बाइक के धक्के से धुर्वा डैम के पास दो लड़के घायल हो गये. इस संबंध में मानसरोवर इंक्लेव, कटहल मोड़ निवासी मनीषा त्रिपाठी ने धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि मेरा बेटा एक मार्च की शाम छह बजे धुर्वा डैम के पास सड़क किनारे खड़े होकर मोबाइल से अपने मामा से बात कर रहा था. इस दौरान तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक सवार ने मेरे बेटे को पीछे से जोरदार धक्का मारा, जिससे मेरे बेटे का दाहिना पैर टूट गया. उक्त वाहन चालक को लोगों ने पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी बाइक छोड़कर भाग गया. इसके बाद मौके पर पहुंची पीसीआर ने बेटे को पारस अस्पताल में भर्ती कराया. घटना में बेटे का पैर टूटने के साथ शरीर के अंदरुनी हिस्सों में चोट लगी है. उसका मोबाइल भी क्षतिग्रस्त हो गया है. पारस अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि उसी बाइक सवार ने रुपेश कुमार महतो नामक लड़के को भी धक्का मारा था, जिससे उसके दाहिने पैर का निचला हिस्सा कट गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है