19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : नंबर प्लेट में छेड़छाड़ कर बाइक चलाने वालों की दो बाइक जब्त

ट्रैफिक एसपी ने बताया कि एक टीवीएस अपाची बाइक को लालपुर चौक ट्रैफिक पोस्ट के पास से जब्त किया गया है.

रांची. ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को अभियान के क्रम में वाहन के नंबर प्लेट में छेड़छाड़ कर बाइक चलाने के आरोप में दो बाइक को जब्त कर लिया है. मामले में ट्रैफिक एसपी ने बताया कि एक टीवीएस अपाची बाइक को लालपुर चौक ट्रैफिक पोस्ट के पास से जब्त किया गया है. जांच के दौरान बाइक चलाने वाले से कागजात की मांग करने पर वह बाइक का कागज लाने के नाम पर चला गया और वापस नहीं आया. जांच के क्रम में पता कि बाइक में लगा नंबर प्लेट दूसरी बाइक पैशन प्रो का है. इसी तरह से अन्य टीवीएस अपाची को बूटी मोड़ के पास से जब्त किया गया है. जांच के दौरान कागजात की मांग करने पर बाइक चलाने वाला कागजात लाने के नाम पर चला गया और वापस नहीं आया. जांच में इस बाइक पर लगा नंबर दूसरे वाहन का पाया गया. जांच में यह भी पता कि यह बाइक लोहरदगा जिला के सेन्हा थाना क्षेत्र निवासी विमल उरांव के नाम पर से निबंधित है और बाइक का मूल रजिस्ट्रेशन नंबर भी दूसरा है.

हरमू मैदान से ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार

रांची. एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर डीएसपी हटिया पीके मिश्रा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने शुक्रवार की देर शाम हरमू मैदान में छापा मारा. वहां ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करते दो युवकों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. इनकी पहचान 19 वर्षीय अभिषेक चौहान उर्फ सोल (बेलामोड़, हंटरगंज, चतरा) और 21 वर्षीय सूरज सिंह उर्फ सूरज राज (पटना जिला अंतर्गत राम कृष्णा नगर थाना के मिठापुर) के रूप में की गयी. इनके पास से 84 पुड़िया में 8.65 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया,जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel