सिल्ली.
सिल्ली बाजार रांची-पुरुलिया मुख्य पथ के बुंडू मोड़ पर नाली अवरुद्ध होने के कारण उसका गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले एक साल से नाली बंद है. जिससे नाली पर गंदे पानी का जमाव हो जाता है. जिससे कारण संक्रमण व बीमारियों के फैलने की आशंका हो है. ज्ञात हो सिल्ली रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के दौरान लाखों रुपये खर्च कर बुंडू मोड़ से जल निकासी के लिए नाली का निर्माण कराया गया है. लेकिन नाली को स्थानीय लोगों ने बंद कर दिया है. ग्रामीणों ने प्रशासन से इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है. इधर सिल्ली सीओ अरुणिमा एक्का से पूछे जाने पर कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है. अगर इस तरह की बात है तो नाली को दुरुस्त कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

