मोर भवन की थीम पर सजेगा त्रिकोण हवन कुंड पूजा पंडाल
त्रिकोण हवन कुंड दुर्गा पूजा समिति. थीम का उद्देश्य दुनिया में शांति का संचार और सनातन धर्म की रक्षा सुनिश्चित हो
रांची. त्रिकोण हवन कुंड दुर्गा पूजा समिति इस साल भी भव्य स्तर पर दुर्गा पूजा का आयोजन कर रही है. समिति के कोषाध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि वर्ष 1935 से निरंतर पूजा का आयोजन भव्य रूप से होता आ रहा है. इस वर्ष अध्यक्ष जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में पूजा का आयोजन होगा. समिति ने इस बार पूजा पंडाल को ‘मोर भवन’ की थीम पर तैयार करने का निर्णय लिया है. पंडाल का अंदरूनी और बाहरी स्वरूप आकर्षक होगा. पंडाल निर्माण का कार्य कोलकाता के तपन पाल की देखरेख में हो रहा है. पूजा का मुख्य आकर्षण 15 फीट ऊंची मां दुर्गा की प्रतिमा होगी, जिसका निर्माण कलाकार अजय पाल कर रहे हैं. विद्युत सज्जा की जिम्मेदारी विनोद कुमार को सौंपी गयी है. राजेश ठाकुर ने बताया कि इस काल्पनिक ‘मोर महल’ थीम का उद्देश्य समाज को यह संदेश देना है कि दुनिया में शांति का संचार हो, सभी मिलकर आगे बढ़ें और सनातन धर्म की रक्षा सुनिश्चित हो.
उदघाटन और खर्चपंडाल का उदघाटन : पंचमी तिथि
कुल आयोजन पर खर्च : 31 लाख रुपयेपंडाल निर्माण पर खर्च : 20 लाख रुपये
मूर्ति की लागत : दो लाख रुपयेलाइट सज्जा पर खर्च : दो लाख रुपये
सांस्कृतिक कार्यक्रम : सप्तमी से लेकर दशमी तक रंगारंग कार्यक्रम होंगे, जिसमें दूसरे राज्यों के कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी. प्रतिदिन भक्तों के बीच भोग-प्रसाद वितरण भी किया जायेगा.पूजा समिति के सदस्यों के नाम :
बिहारी तिवारी, जितेंद्र कुमार, बबलू तिवारी, अजय श्रीवास्तव, रोहित तिवारी, रमेश गुप्ता, दीपक गुप्ता, राकेश सिंह, चंदन वर्मा, मिट्ठू जायसवाल, जगदीप सिंह, भसीन बॉबी, सतीश ठाकुर, तुनुक ठाकुर, विशाल, चीतु, राज आदि.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

