रांची. राजधानी के विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों द्वारा पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये लोगों की याद में रविवार को बड़ा तालाब के समीप श्रद्धांजलि सभा की गयी. इस दौरान सरकार से आतंकवादियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गयी. लोगों ने कहा कि गुनहगार जो भी है, उसे सजा देना जरूरी है. ताकि भारत की ओर कोई दूसरा आंख उठाकर न देख सके. श्रद्धांजलि सभा में राजीव रंजन मिश्रा, इंदर सिंह, राजीव सिंह, गोपाल पारीक, लंकेश सिंह, सुनील रंजन सहाय, कैलाश केसरी, राहुल सिन्हा चंकी, पीयूष आनंद, टिंकू महतो सहित कई अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

