रांची. आदिवासी छात्र संघ ने मंगलवार को झारखंडी महापुरुष सम्मान यात्रा सह अबुआ सरकार धन्यवाद जुलूस निकाला. इसमें शामिल सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं पारंपरिक गीत-संगीत व डीजे के साथ थिरकते हुए अल्बर्ट एक्का चौक तक गये. जहां रांची विवि उपाध्यक्ष दया बहुरा ने छात्र संघ की उपलब्धियां बतायी. अध्यक्ष अमृत मुंडा ने कहा कि सरकार द्वारा महापुरुष सम्मान सही कदम है. सरकार उच्च शिक्षा पर भी ध्यान दे. रांची कॉलेज (डीएसपीएमयू) की अध्यक्ष दीपिका कच्छप ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि का नाम बदलकर वीर बुधु भगत विवि करना झारखंड के लोगों की जीत है. मौके पर संघ की कोर कमेटी के सुभाष मुंडा, सुनील सोरेन, अभिषेक राज, रंजन महतो, अखिलेश पाहन, बजरंग मुंडा, रेशमी मिंज, वाशिम, सोनू तांती, अमृत कच्छप, प्रियांशु उरांव, रिकी राज, विष्णु तिर्की, पूजा मुंडा, सोनम लकड़ा, अमन कच्छप, प्रभात उरांव, तेजू मिर्धा समेत कई सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है