प्रतिनिधि, डकरा.
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डकरा में शुक्रवार को जनजातीय गौरव दिवस व बाल दिवस का संयुक्त आयोजन उत्साह से किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया. जनजातीय वीरांगनाओं व स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन-वृतांत पर आधारित प्रेरणादायक उद्बोधन प्रस्तुत किया गया. वक्ताओं ने भगवान बिरसा मुंडा सहित उन सभी जनजातीय नायकों के योगदान को स्मरण किया. जिन्होंने देश की स्वतंत्रता और जनजातीय समाज के उत्थान के लिए अपना सर्वस्व समर्पित किया. कार्यक्रम में छात्रों ने जनजातीय नृत्य, लोकगीत, समूहगान व देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये. जिन्हें उपस्थित अभिभावकों और शिक्षकों से भरपूर सराहना मिली. बाल दिवस के अवसर पर छात्रों ने बालकों के अधिकार, शिक्षा और संस्कारों पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत की गयी, जिसने सभी को प्रभावित किया. प्रतियोगिताओं में चित्रकला, निबंध, गीत, भाषण व क्विज प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया. विजयी विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबंधन ने पुरस्कार और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किये गये.14 डकरा 02, बिरसा मुंडा के तस्वीर पर माल्यार्पण करता बच्चा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

