रांची. मंगलवार को तेज हवा व झमाझम बारिश से कोकर में साधु मैदान के पास व धुर्वा में जेएन कॉलेज के पास पेड़ गिर गया. कोकर के साधु मैदान के पास सड़क पर दोपहर करीब 3:45 बजे आम का पेड़ गिरने से फास्ट फूड दुकान संचालक निर्मल साव अौर वहां खड़ा एक रिक्शा चालक घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने दोनों का नजदीक के निजी नर्सिंग होम में इलाज कराया. वहीं, सड़क पर पेड़ गिरने से लालपुर-कोकर मार्ग जाम हो गया. लालपुर से कोकर चौक की ओर जाने वाले वाहन इंडस्ट्रियल एरिया में प्रवेश कर गये, जिसके कारण इंडस्ट्रियल एरिया से कोकर निकलने वाला मार्ग पूरी तरह जाम हो गया. इस रोड में बच्चों को छोड़ कर वापस जाने वाले स्कूल बस भी प्रवेश कर गये थे, जिसके कारण जाम बढ़ता है. इसका प्रभाव कांटाटोली से कोकर जाने वाले मार्ग (ओल्ड एचबी रोड) पर भी पड़ा. इंडस्ट्रियल एरिया से एचबी रोड में निकल रहे वाहन जाम के कारण आड़ा-तिरछा कर निकलने का प्रयास करने लगे, जिससे जाम बढ़ता गया. कांटाटोली से कोकर आने वाले वाहन भी वहां रुक गये, जिससे कांटाटोली फ्लाइओवर की ओर से कोकर आने वाले वाहन भी जाम में फंस गये. लगभग आधा घंटा बाद बाद एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी इंडस्ट्रियल एरिया के गेट पर तैनात हुआ, उसके बाद धीरे-धीरे जाम समाप्त हुआ. इधर धुर्वा में जेएन कॉलेज के समीप बीच रोड में पेड़ गिरने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. लोग वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर अपने गंतव्य स्थान पर गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

