Train News| रांची : ट्रेन से यात्रा करने वाले रांची के यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है. रेलवे ने 1 अप्रैल 2025 से राजधानी से खुलने वाली दो ट्रेनों की समय सारणी में बदलाव किया है. ट्रेन संख्या 18175 हटिया-झारसुगुड़ा मेमू और ट्रेन संख्या 68085 टाटानगर-बरकाकाना मेमू की समय सारणी में बदलाव किया गया है.
इन ट्रेनों की समय सारणी में हुआ बदलाव
ट्रेन संख्या 18175 हटिया-झारसुगुड़ा मेमू हटिया से दोपहर 1:10 बजे खुलेगी. वहीं ट्रेन संख्या 68085 टाटानगर-बरकाकाना मेमू टाटानगर से दोपहर 3:00 बजे खुलेगी. हटिया-झारसुगुड़ा मेमू की समय सारणी नुआगांव से झारसुगुड़ा के बीच पहले की तरह ही रहेगी. जबकि टाटानगर-बरकाकाना मेमू की समय सारणी चांडिल से बरकाकाना के बीच पूर्वरत रहेगी.
टाटानगर-जम्मुवती एक्सप्रेस में लगेंगे 2 अतिरिक्त कोच
टाटानगर से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. ट्रेन संख्या 18101 टाटानगर-जम्मुवती एक्सप्रेस में अस्थायी रूप से कोच संयोजन में वृद्धि की गई है. 2 से 28 अप्रैल तक थर्ड एसी के 2 अतिरिक्त कोच अस्थायी तौर पर लगेंगे.
इसे भी पढ़ें
मार्च में ही गर्मी से हाल बेहाल, 40 के करीब पहुंचा पारा, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
झारखंड में अब नहीं चलेगी निजी स्कूलों की मनमानी, सरकार ने जारी किया निर्देश
आधा भारत नहीं जानता काव्या मारन की संपत्ति, जान जाएगा तो लगाने लगेगा दौड़

