रातू.
ट्रैफिक एसपी राकेश सिंह ने शुक्रवार को रातू चट्टी स्थित महाराजा तालाब के छठ घाट का निरीक्षण किया. उन्होंने हजारों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यातायात व्यवस्था को अत्यधिक सुगम करने के लिए तालाब परिसर में बने छठ घाट व एनएच का भी जायजा लिया. उन्होंने थाना प्रभारी रामनारायण सिंह व पूजा समिति के सदस्यों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. पूजा समिति के सदस्यों को आश्वस्त किया कि छठ पूजा के दौरान यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पर्याप्त संख्या में महिला व पुरुष सुरक्षा बल तैनात रहेंगे. कहा कि जरूरत पड़ी तो छठ व्रतियों की सुविधा के लिए पूजा के दौरान कुछ देर के लिए एनएच-75 के आवागमन को भी रोका जायेगा. मौके पर छठ पूजा समिति के विवेक सिंह, संजय साहू, स्नेहल शाहदेव, मैक्स कुमार, बैभव सिंह हन्नी, राहुल दयाल, अतुल राज ठाकुर आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

