रांची/गिरिडीह. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा है कि बिहार में सीट शेयरिंग का निर्णय कांग्रेस, राजद, झामुमो और वाम दलों के शीर्ष नेता मिलकर करेंगे. बिहार चुनाव में वोट चोरी का मुद्दा जबरदस्त प्रभाव डालेगा, क्योंकि वहां की जनता बदलाव चाहती है. गिरिडीह में पत्रकारों से बातचीत में श्री कमलेश ने आरोप लगाया कि वोट चोरी करके भाजपा केंद्र की सत्ता पर काबिज हुई है. महाराष्ट्र और कर्नाटक में भी इसी तरह के मामले सामने आये हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कई बार चुनाव आयोग से इस मुद्दे पर सवाल किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने वोट चोरी रोकने के लिए राष्ट्रव्यापी हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय लिया है. इसके तहत पूरे देश में पांच करोड़ हस्ताक्षर लेकर राष्ट्रपति को सौंपे जायेंगे. झारखंड में 25 लाख हस्ताक्षर कराने का लक्ष्य तय किया गया है. झारखंड में कांग्रेस के नये जिलाध्यक्षों का चयन कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श के बाद नये सिस्टम के तहत किया गया है. इस दौरान सतीश केडिया, नरेश वर्मा, अशोक विश्वकर्मा, दिनेश कुमार, धनंजय सिंह, समीर राज चौधरी सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

