15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेट फॉर्म भरने की अंतिम तिथि कल, डिग्री प्रमाण पत्र के लिए विवि में लगी भीड़

झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा विवि में असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी प्रवेश के लिए लगभग 18 वर्ष बाद आयोजित होनेवाली झारखंड पात्रता परीक्षा (जेट) के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि छह अक्तूबर 2025 शाम पांच बजे तक है.

रांची. झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा विवि में असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी प्रवेश के लिए लगभग 18 वर्ष बाद आयोजित होनेवाली झारखंड पात्रता परीक्षा (जेट) के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि छह अक्तूबर 2025 शाम पांच बजे तक है. आयोग ने फॉर्म के साथ अभ्यर्थियों से डिग्री प्रमाण पत्र की मांग की है. ऐसे में प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए राज्य के सभी विवि में विद्यार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी है. दुर्गा पूजा अवकाश के बाद चार अक्तूबर को विवि खुलते ही प्रमाण पत्र लेने के लिए विद्यार्थियों की लंबी कतार लग गयी. रांची विवि में शनिवार को अवकाश से पहले प्राप्त लगभग सात हजार आवेदन के आधार पर डिग्री वितरण के लिए आठ काउंटर बनाये गये. साथ ही परीक्षा विभाग नये आवेदन भी ले रहा था. विवि परीक्षा विभाग के कर्मचारी तेजी से डिग्री प्रमाण पत्र बना रहे हैं. परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार सिंह, ओएसडी डॉ विकास कुमार और कुलपति प्रो डीके सिंह भी हजारों प्रमाण पत्रों पर लगातार हस्ताक्षर कर रहे हैं. डिग्री प्रमाण पत्र के अलावा कई विद्यार्थी स्थानीय प्रमाण पत्र के लिए भी अंचल कार्यालयों में भटक रहे हैं. वहां भी भीड़ देखी जा रही है. अभ्यर्थियों ने आयोग से फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग की है. अबुआ अधिकार मंच के अभिषेक शुक्ला ने आयोग अध्यक्ष और सचिव को ज्ञापन देकर जेट फॉर्म की तिथि कम से कम 15 दिन बढ़ाने की मांग की है, ताकि इतने वर्षों बाद आयोजित इस परीक्षा में अधिक से अधिक विद्यार्थी शामिल हो सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel