15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैंड बाजा के साथ खलारी भाजपा ने निकाली तिरंगा यात्रा, लगाये नारे

भारतीय जनता पार्टी खलारी मंडल की ओर से पूर्व विधायक समरी लाल के नेतृत्व में बुधवार को भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी.

खलारी. भारतीय जनता पार्टी खलारी मंडल की ओर से पूर्व विधायक समरी लाल के नेतृत्व में बुधवार को भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी. यात्रा राय चौक से शुरू होकर खलारी शहीद चौक तक गयी. शुरुआत राय बाजार चौक स्थित स्वतंत्रता सेनानी राम सिंह और बान सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई. इसके बाद खलारी मंडल के महिला-पुरुष कार्यकर्ता हाथ में तिरंगा लिए बैंड-बाजे की धुन पर मार्च करते हुए राय बाजार तक पहुंचे. इसके पश्चात कार्यकर्ता बाइक रैली के माध्यम से भारत माता और वंदे मातरम् के जयकारा लगाते हुए चूरी, मानकी, विश्वकर्मा मोड़, डकरा कॉलोनी, सुभाष नगर, डकरा मेन रोड होते हुए केडी की ओर बढ़े. इस दौरान महिलाओं ने यात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं को तिलक लगाया और उन पर पुष्पवर्षा की. तिरंगा यात्रा के दौरान स्वतंत्रता सेनानी बाबू कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. यात्रा मोहन नगर कालोनी होते हुए प्रस्तावित पृथ्वीराज चौहान चौक, केडी आंबेडकर चौक, हिंदू गढ़ी चौक और अंत में शहीद चौक पर पहुंची, जहां वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर पूर्व विधायक समरीलाल ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा देशभक्ति, एकता और बलिदान के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास है. आज हम उन वीरों को नमन करते हैं, जिनके बलिदान से हमें आजादी मिली. युवा पीढ़ी को उनके त्याग से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए. यात्रा में प्रमुख कार्यकर्ताओं में अरविंद सिंह, फुलेश्वर महतो, आनंद झा, भरत रजक, शैलेन्द्र शर्मा, कार्तिक पांडेय, रामसूरत यादव, श्याम सुंदर सिंह, विकास दुबे, आनंद सिंह, गणेश महतो, रामेश्वर महतो, कामेश्वर महतो, रितेश केशरी, राजू गुप्ता, उदय सिंह, आलोक सिंह, चतुर्गुण भुइयां, रवि भूषण सिंह, प्रदीप ठाकुर, अनिल तुरी, अजीत पांडेय, सुरेंद्र राम, ममता केसरी, नागदेव सिंह, जीतेंद्र पांडेय, मिथिलेश प्रजापति, अभिषेक चौहान, सरिता सिंह, नीरा देवी, दीपशिखा देवी, सुनीता देवी, अनीता देवी, सुबोध कुमार, मनोज जायसवाल, शिवकुमार चौधरी, गणेश यादव, प्रमोद प्रजापति, रतनलाल, दिलीप पासवान, रविन्द्र पासवान सहित बड़ी संख्या में अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.

देशभक्ति और एकता का संदेश लेकर निकली यात्रा : समरीलाल

तिरंगा यात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं को महिलाओं ने लगाये तिलक, की पुष्पवर्षा

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel