10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएसएससी ने पेपर-04 के विषय का विकल्प देने के लिए समय बढ़ाया

झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के क्रम में पेपर-चार के विषय का विकल्प प्राप्त किया गया है. कक्षा छह से आठ के अभ्यर्थियों से विषय का विकल्प मांगा गया था.

रांची (वरीय संवाददाता). झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के क्रम में पेपर-चार के विषय का विकल्प प्राप्त किया गया है. प्रथम व द्वितीय चरण में स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा छह से आठ) के पद के विरूद्ध आवेदन समर्पित करनेवाले अभ्यर्थियों से विषय का विकल्प मांगा गया था. अभ्यर्थियों के आवेदन पर विचार के बाद झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने अंतिम अवसर 25 से लेकर 28 मई तक प्रदान किया है. इस संबंध में विषय का विकल्प देने के लिए आयोग की वेबसाइट पर लिंक प्रकाशित किया जायेगा. आयोग ने कहा है कि इसके बाद विषय का विकल्प देने के लिए कोई अवसर नहीं दिया जायेगा. यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा विषय विकल्प का चयन नहीं किया जाता है, तो संबंधित अभ्यर्थी के पेपर-चार के अंतर्गत विषय के विकल्प के संबंध में आयोग द्वारा निर्णय लिया जायेगा.

अंग्रेजी स्टेनोग्राफी स्किल टेस्ट 18 जून से, अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र सात जून से डाउनलोड होगा

रांची. झारखंड राज्य के सिविल कोर्ट व झारखंड ज्यूडिशियल एकेडमी में अंग्रेजी आशुलिपिक के पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है. अंग्रेजी आशुलिपि कौशल परीक्षा का आयोजन किया जाना है. अंग्रेजी स्टेनोग्राफी स्किल टेस्ट का आयोजन 18 से 22 जून तक रांची में किया जायेगा. संबंधित अभ्यर्थी झारखंड हाइकोर्ट की अधिकारिक वेबसाइट www.jharhandhighcourt.nic.in से अपना प्रवेश पत्र सात जून से डाउनलोड कर सकते हैं. हाइकोर्ट प्रशासन की ओर से अभ्यर्थियों को सलाह दी गयी है कि यदि प्रवेश पत्र डाउनलोड करने या मिलने में कठिनाई हो रही है, तो वह ऑनलाइन आवेदन पत्र की प्रति के साथ 15 जून को सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे के बीच झारखंड हाइकोर्ट, धुर्वा में आकर विसंगति को दूर करा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें