सिल्ली. सिल्ली मुरी आसपास क्षेत्र में शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश से कई घरों में क्षति हुई. गृह स्वामियों ने सोमवार को अंचल अधिकारी को लिखित आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है. जानकारी के मुताबिक सिल्ली के राजा टोला निवासी इंद्राणी देवी व काकुली देवी का पैतृक मकान पूरी तरह धंस गया है. जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम को संध्या आरती के बाद महिलाएं एवं बच्चे परिसर में स्थित अपने दूसरे घर में खाना बना रहे थे. घर के अन्य सदस्य घर के बाहर थे. घर के अंदर रखे कई सामान भी बर्बाद हो गये. घर ढह जाने से लगभग 80 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. दूसरी घटना में टुटकी नावाडीह निवासी प्रफुल्ल महतो का मकान शनिवार शाम ढह गया. घर के सभी सदस्य शाम को बगल घर के कमरा पर बैठे थे. तभी यह घटना हुई. घर में रखे घरेलू सामान को काफी नुकसान पहुंचा है प्रफुल्ल महतो ने बताया कि कुल मिला कर लगभग 50 हजार रुपये तक के सामानों की क्षति हुई है. तीसरी घटना लुपुंग टोला में हुई. इस मुहल्ले में रूपा कर का मकान भी शनिवार देर रात ढह गया. रूपा कर ने बताया कि तेज बारिश के कारण शाम में ही दीवारों में दरार आ गयी थी. देर रात मकान से मिट्टी गिरने लगी. तभी हम लोग सभी सदस्य घर से बाहर निकल गये. कुछ देर बाद ही मकान ढह गया. लगभग एक लाख रुपए से अधिक की क्षति हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

