रांची. विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीजीपी अनुराग गुप्ता ने सोमवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि जेल के अंदर से अधिकतम अपराध की साजिश रची जा रही है. हम लोग काफी प्रयास कर रहे हैं कि जेल से ऐसी गतिविधियों को रोकें. सिमडेगा और हजारीबाग जेल में छापेमारी हुई है. जेल में बंद तीन गिरोह के सरगना विकास तिवारी (पांडेय गिरोह), अमन श्रीवास्तव (श्रीवास्तव गिरोह) और अमन साहु (अमन साहु गैंग) अपने गैंग को ऑपरेट कर रहे हैं. ये लोग वर्चुअल नंबर क्रिएट कर विदेशी नंबरों से व्हाट्सऐप कॉल करते हैं. इसमें हमारी कुछ तकनीकी सीमा रहती है. इसके पीछे कौन लोग हें, उनकी पहचान कर ली गयी है. सभी पकड़े जायेंगे.
बिपिन मिश्रा पर फायरिंग करनेवाले पकड़े जायेंगे
डीजीपी ने कहा कि हाल के दिनों में दो घटनाएं हुई हैं. इसमें एक रांची और दूसरा हजारीबाग. रांची में कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा पर फायरिंग मामले में शामिल अपराधियों की शिनाख्त कर ली गयी है. दो-तीन दिनों में उनको पकड़ लिया जायेगा. वहीं हजारीबाग में एनटीपीसी के डीजीएम की क्यों गोली मारकर हत्या की गयी है, इसका अभी तक पता नहीं चला है. हमने मामले के खुलासे को लेकर एसआइटी बनायी है और जांच की जा रही है. डीजीपी ने कहा कि उन्होंने एटीएस एसपी को निर्देश दिया है कि वह बीएनएस की धारा-111 के तहत संगठित अपराध मामले में अमन साहु व उसके गैंग के 30 लोगों पर कार्रवाई करें. इस धारा के तहत पुलिस को संगठित अपराध में शामिल लोगों पर कार्रवाई करने का अधिकार है. इसी के तहत एटीएस ने अमन साहु और उसके गैंग के 30 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. जल्द ही उनको पकड़ेंगे और जेल भेजेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है