10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेपीएससी : दो पद के लिए तीन आवेदन, जिसमें दो अयोग्य

झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा बिरसा कृषि विश्वविद्यालय अंतर्गत डेयरी टेक्नोलॉजी कॉलेज, दुमका में एसोसिएट प्रोफेसर सह सीनियर साइंटिस्ट के दो पदों पर नियुक्ति के लिए तीन आवेदन आये, जिनमें से दो आवेदन अयोग्य पाये गये हैं.

रांची. झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा बिरसा कृषि विश्वविद्यालय अंतर्गत डेयरी टेक्नोलॉजी कॉलेज, दुमका में एसोसिएट प्रोफेसर सह सीनियर साइंटिस्ट के दो पदों पर नियुक्ति के लिए तीन आवेदन आये, जिनमें से दो आवेदन अयोग्य पाये गये हैं. वर्ष 2023 में जेपीएससी ने डेयरी कैमिस्ट्री और डेयरी टेक्नोलॉजी के एक-एक पद के लिए आवेदन आमंत्रित किये थे. डेयरी कैमिस्ट्री के लिए एक आवेदन तथा डेयरी टेक्नोलॉजी के लिए दो आवेदन प्राप्त हुए. समीक्षा के बाद डेयरी कैमिस्ट्री के लिए अनामिका दास का आवेदन योग्य पाया गया, जबकि डेयरी टेक्नोलॉजी के लिए सहजानंद ठाकुर और रेखा रानी के आवेदन अयोग्य घोषित किये गये. इनका आवेदन शैक्षणिक योग्यता, शिक्षण अनुभव, पब्लिकेशन, रिसर्च गाइड और एपीआइ स्कोर के मापदंडों के अनुरूप नहीं पाया गया. आयोग ने दोनों अयोग्य अभ्यर्थियों को अपनी अयोग्यता के विरुद्ध दावा करने का अवसर दिया है. उन्हें 19 सितंबर 2025 तक प्रमाण पत्र के साथ दावा [email protected] ई-मेल पर ऑनलाइन भेजने को कहा गया है. अंतिम तिथि के बाद प्राप्त दावे पर विचार नहीं किया जायेगा. आयोग के परीक्षा नियंत्रक के अनुसार पांच जुलाई 2023 के बाद प्राप्त प्रमाण पत्र मान्य नहीं होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel