11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में एक दिन बीच कर बाजार खोलने पर हो रहा विचार

झारखंड में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य की स्थिति पर चर्चा की. चर्चा के बाद सभी मंत्रियों ने एक मत से इस मुद्दे पर फैसला लेने के लिए सीएम को अधिकृत कर दिया है.

रांची : झारखंड में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य की स्थिति पर चर्चा की. चर्चा के बाद सभी मंत्रियों ने एक मत से इस मुद्दे पर फैसला लेने के लिए सीएम को अधिकृत कर दिया है. सूत्रों ने बताया कि मंत्रियों के संग बैठक में भीड़ कम करने के लिए सबने सहमति जतायी. भीड़ के लिए दुकानों को जिम्मेवार माना गया है. अब सरकार हर अल्टरनेट डे पर दुकान खोलने के मुद्दे पर विचार कर रही है.

वहीं भीड़ कम करने के लिए अॉटो परिचालन को एक बार फिर से बंद करने पर विचार हो रहा है. बाजारों को अल्टरनेट डे पर खोलने के मुद्दे पर आपदा प्रबंधन से जुड़ी टीम ने मुख्यमंत्री को रिपोर्ट भी सौंप दी है. अब अंतिम रूप से फैसला मुख्यमंत्री को लेना है. बैठक में कोरोना वायरस के कम्युनिटी स्प्रेड को रोकने के तरीके पर भी विचार-विमर्श किया गया.अधिकतर मंत्रियों ने लॉकडाउन में सख्ती करने की बात कही.

हालांकि, राज्य के आर्थिक हालात पर भी चर्चा की गयी. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव का कहना था कि लॉकडाउन में सख्ती से एक बार फिर राज्य की आर्थिक गतिविधि ठप हो सकती है. वहीं, चंपई सोरेन का कहना था कि लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करवाया जाये. खासकर सोशल डिस्टैंसिंग का. ऐसा कोई आयोजन न हो, जिसमें भीड़ जुटती है, तभी इस पर नियंत्रण किया जा सकता है.

इसी तरह कुछ मंत्रियों ने लॉकडाउन में सख्ती किये जाने पर मजदूरों को काम मिलने में समस्या की बात भी उठायी. लगभग आधे घंटे तक इस मुद्दे पर मंत्रियों ने चर्चा की. अंत में लॉकडाउन में सख्ती करने का फैसला सीएम पर छोड़ दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन सख्त किये जाने के मुद्दे पर कैबिनेट की बैठक के बाद चर्चा हुई.

अभी 31 जुलाई तक है लॉकडाउन : गौरतलब है कि वर्तमान लॉकडाउन की अवधि 31 जुलाई को समाप्त हो रही है. इसके पूर्व ही सरकार को निर्णय लेना है. हालांकि, मुख्यमंत्री ने पहले ही संकेत दे दिया था कि इस मुद्दे पर मंत्रियों के साथ चर्चा करने के बाद ही अंतिम रूप से निर्णय लेंगे. फिलहाल अब मुख्यमंत्री इस मुद्दे पर विचार कर रहे हैं.

  • मंत्रियों संग मुख्यमंत्री ने की चर्चा, लॉकडाउन में छूट कम करने व इसे आगे बढ़ाने पर सीएम लेंगे निर्णय

  • बंद हो सकता है अॉटो का परिचालन, एक-दो दिनों में इस पर फैसला लिये जाने की संभावना

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel