रांची. सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति 56 सेट की ओर से इस वर्ष दुर्गा पूजा का आयोजन विधिवत रूप से किया जा रहा है. यह पूजा का 65वां वर्ष होगा. समिति के सचिव रितेश सिंह ने बताया कि इस बार का पंडाल आकर्षण का केंद्र होगा. भव्य पंडाल, अलौकिक सजावट और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से दुर्गा पूजा को यादगार बनाने की तैयारी की जा रही है. साथ ही, लाइट गेट भी विशेष आकर्षण रहेगा. समिति के सदस्य गोपी दुबे ने जानकारी दी कि 22 सितंबर को महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली जायेगी. यह यात्रा 56 सेट प्रांगण से बटन तालाब तक जायेगी. पंडित उदय शंकर मिश्रा के मंत्रोच्चारण के साथ विधिपूर्वक कलश स्थापना की जायेगी. समिति के सदस्यों के नाम संस्थापक कपिल देव सिंह, मुख्य संरक्षक आलोक कुमार दुबे, संरक्षक मनोज सिंह, गोपाल तिवारी, कमलेश प्रसाद, बीएन झा, किशोर प्रजापति, सुभाष सिंह, अनिल सिंह, मनोज तिवारी, अध्यक्ष गौतम दुबे, सचिव रितेश सिंह, सह सचिव जीवन गोपाल छेत्री, शशि कुमार समेत अन्य शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

