रांची. भारत सरकार द्वारा शनिवार को देश के 47 स्थानों पर रोजगार मेला का आयोजन किया गया. इसमें कुल 51 हजार युवाओं को रोजगार दिया गया. इसी क्रम में राजधानी रांची के सीसीएल सभागार में आयोजित रोजगार मेले में करीब 250 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया. वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री ने युवाओं को ऑनलाइन संबोधित किया. सीसीएल सभागार में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि देश अब पुराना भारत नहीं है, जिसको आप डरा और झुका सकते हैं. अब देश को मदद की जरूरत नहीं है. यह नया भारत है. न डरता है और न झुकता है. न ही दुनिया के सामने हाथ फैलाता है.
श्री सेठ ने कहा कि दुनिया आज भारत की ओर देख रही है. चुनौती हम सबके सामने है. प्रधानमंत्री ने देशवासियों को विश्वास दिलाया है कि हम किसी कीमत पर नहीं झुकेंगे. ना पहलगाम के आतंकियों को छोड़ेंगे. श्री सेठ ने युवाओं से कहा कि यह केवल नियुक्ति पत्र नहीं है. आप आने वाले 2047 के ब्रांड अंबेसडर हैं. 2047 में देश आजादी का 100 साल मनायेगा. आनेवाले भारत का स्वरूप क्या होगा, अभी रोजगार प्राप्त करने वाले युवा ही तय करेंगे. आप जहां भी नौकरी करें, एक उद्देश्य के साथ काम करें. अपने कर्तव्य का पूरा पालन करें. अपने कार्यस्थल पर पारिवारिक चिंता से दूर देश की सेवा करें.सरकारी नौकरी 10 साल पुरानी वाली नहीं रही, कई चुनौतियां
मौके पर प्रधान आयकर आयुक्त योगेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि रोजगार सृजन आर्थिक विकास की कड़ी होती है. पिछले कई सालों में भारत की विकास दर तेजी से बढ़ रही है. देश का जीडीपी विकसित देशों की टक्कर में चल रहा है. प्रधानमंत्री चाहते हैं कि विकास देश के हर कोने में सामान रूप से पहुंचना चाहिए. रोजगार मेले से युवाओं को सशक्तीकरण मिलता है. भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक अर्थव्यवस्था बनने की ओर है. सरकारी नौकरी काम का व्यापक अवसर देती है. समाज में बदलाव का अवसर भी देती है. आज की सरकारी नौकरी 10 साल पुरानी जैसी नहीं रही है. यह काफी चुनौतियों भरी है. आने वाले समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से नौकरी के कामकाज के तरीकों में भी बदलाव होगा. इस मौके पर सीजीएसटी के कई अधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

