19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RSS News : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष में देश के हर मंडल स्तर पर होगी एक शाखा : आंबेकर

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की ओर से अखिल भारतीय प्रांत प्रचारकों की बैठक 12 से 14 जुलाई तक रांची के सरला बिरला विश्वविद्यालय में होगी. इसमें पूरे देश भर से 46 प्रांतों के प्रांत प्रचारक, सह प्रांत प्रचारक, क्षेत्र प्रचारक और अखिल भारतीय कार्यकारिणी के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे.

प्रमुख संवाददाता (रांची). राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की ओर से अखिल भारतीय प्रांत प्रचारकों की बैठक 12 से 14 जुलाई तक रांची के सरला बिरला विश्वविद्यालय में होगी. इसमें पूरे देश भर से 46 प्रांतों के प्रांत प्रचारक, सह प्रांत प्रचारक, क्षेत्र प्रचारक और अखिल भारतीय कार्यकारिणी के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे. सरसंघचालक मोहन भागवत की मौजूदगी में संघ के विभिन्न कार्य योजनाओं पर चर्चा और समीक्षा की जायेगी. यह जानकारी आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने सरला बिरला विश्वविद्यालय में मीडिया को दी. श्री आंबेकर ने बताया कि आगामी शताब्दी वर्ष (2025-26) में देश भर के अंदर सभी मंडल स्तर तक कम से कम एक शाखा हो, इसकी योजना पर कार्य हो रहा है. नगरों में बस्ती तक संघ के सेवा कार्य, धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर पहुंचने की कोशिश की जाये, इसकी भी योजना बनायी जायेगी.

सरसंघचालक के देश भर में प्रवास के विषय पर भी होगी चर्चा

उन्होंने कहा कि संघ की प्रतिवर्ष तीन अहम बैठकें होती हैं. इस बैठक में हाल ही में संपन्न हुए प्रशिक्षण वर्ग व विभिन्न विषयों और उनके क्रियान्वयन सहित संघ के सभी कार्य विभाग के कार्यों पर चर्चा होगी. इसके साथ ही सरसंघचालक मोहन भागवत के देश भर में प्रवास के विषय पर भी चर्चा होगी. उन्होंने बताया कि वर्तमान में देश भर में 73000 शाखाएं संचालित की जा रही है. आगामी शताब्दी वर्ष (2025-26) में देश भर के अंदर सभी मंडल स्तर तक कम से कम एक शाखा हो, इसकी योजना पर कार्य हो रहा है. इसके साथ ही नगरों में बस्ती तक संघ के सेवा कार्य, विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर पहुंचने की कोशिश की जाये, इसकी भी योजना बनायी जायेगी.

सामाजिक परिवर्तन के पंच उपक्रम को शाखा स्तर व समाज तक पहुंचाने की बनेगी योजना

सुनील आंबेकर ने बताया कि शारीरिक विभाग द्वारा इस वर्ष कई नये खेलों का निर्माण किया गया है, जिन्हें शाखा स्तर तक पहुंचाया जायेगा. उन्होंने ने बताया कि 2025-26 शताब्दी वर्ष है और इन वर्षों में सामाजिक परिवर्तन के पंच उपक्रम (सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण जागरुकता, स्व पर जोर व नागरिकों के कर्तव्य) को शाखा स्तर और समाज तक पहुंचाने की योजना बनायी जायेगी. शताब्दी वर्ष के कार्य विस्तार की योजना को पूर्ण करने के लिए देश भर में 3000 कार्यकर्ता दो वर्ष का समय शताब्दी विस्तारक के रूप में दे रहे हैं. तीन दिवसीय बैठक में समाज की सज्जन शक्ति को अपने साथ जोड़ कर समाज परिवर्तन के लिए कैसे मिल कर काम करें, इसका भी विचार करेंगे. इसके साथ ही सामाजिक जीवन के कई और विषयों पर भी चर्चा होगी. मौके पर अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर के साथ उत्तर पूर्व क्षेत्र संघचालक देवव्रत पाहन, अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र कुमार व प्रदीप जोशी भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel